PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी के सीवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सारण प्रमंडल के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक निर्देश जारी किये हैं.
सारण जिले के 199 चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात
सारण जिले के 199 चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इनमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के 146, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 38 तथा मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 15 चौक-चौराहों को शामिल किया गया है. जिले के 34 थानों में से 20 थानों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.
सारण से सिवान जाने वाले मार्गों पर रहेगा दबाव, इमरजेंसी व्यवस्था की गयी
जिलाधिकारी और एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन एवं विशिष्ट व्यक्ति भाग लेंगे. ऐसे में सारण से सिवान जाने वाले मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा. प्रधानमंत्री के लिए आकस्मिक स्थिति में जेपी सेतु-दिघवारा-डोरीगंज-छपरा बाईपास-एकमा-चैनवा-रसूलपुर-पचरुखी मार्ग को चयनित किया गया है.
भीड़ की वापसी के समय भी सतर्क रहने का निर्देश
इस मार्ग पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी मार्गों पर निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने को कहा गया है. अवांछित, खराब या सड़क किनारे खड़े वाहनों को तुरंत हटाने का आदेश दिया गया है. भीड़ की वापसी के समय दुकानों, होटलों में कोई क्षति न पहुंचे, इसके लिए सभी गश्ती दंडाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है.
सिवान में कड़ा रहेगा पहरा, रेड जोन और नो ड्रोन फ्लाइ जोन बनाए गए
सीवान में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में कार्यक्रमस्थल में 33 प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं. आसपास के क्षेत्रों को रेड जोन और नो ड्रोन फ्लाइ जोन घोषित किया गया है.
ड्रोन की अनुमति नहीं, 550 दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
जसौली में कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर की दूरी तक किसी ड्रोन को उड़ाने की अनुमति नहीं है. कार्यक्रम में 550 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षाबल तैनात रहेंगे. मुख्य एरिया में सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में रहेगी. चार वॉच टावर भी बनाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान