
संवाददाता, पटना बिहार में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. बुधवार को लोकसभा में पास हुए इस विधेयक के विरोध में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए राज्य के सभी जिलों की पुलिस को हाइ अलर्ट पर रखा गया है़ पुलिस मुख्यालय ने विशेष निर्देश जारी कर सभी एडीजी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी और एसपी को शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है़ अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि राज्य की शांति व्यवस्था को बनाये रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है़ इस संदर्भ में पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है़ सभी जिलों में गश्त को बढ़ा दिया गया है और सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस कड़ी सुरक्षा के बीच, रामनवमी को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड में है. स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि लोगों को जागरूक करें कि वे किसी भी हंगामे से बचें और शांति बनाए रखें. गौरतलब रहे कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक विधेयक 288 वोटों के मुकाबले 232 मतों से पारित हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है