विधानसभा चुनाव में स्टेट आइकॉन का चयन जल्द
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए स्टेट आइकॉन की तलाश की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इसको लेकर कई नामों की खोज और मंथन किया जा रहा है.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए स्टेट आइकॉन की तलाश की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इसको लेकर कई नामों की खोज और मंथन किया जा रहा है. अभी तक भारत निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में दो-दो आइकॉन के नामों की घोषणा कर दी है. स्टेट आइकॉन की तलाश की जा रही है. भारत निर्वाचन आयोग राज्य में वैसे लोकप्रिय छवि के कलाकारों, खिलाड़ियों, प्रसिद्ध हस्तियों को स्टेट आइकॉन बनाता है जो मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर सके. स्टेट आइकॉन में वैसी हस्तियों को चुना जाता है जिसका राजनैतिक या राजनीतिक दलों से कोई संबंध नहीं हो. इसी को लेकर आयोग कई नामों की तलाश में जुटा है. यह उम्मीद की जा रही है कि यह खोज अगले सप्ताह समाप्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है