प्रोस्टेट व थायराइड कैंसर का है सटीक इलाज, जानें न्यूक्लियर मेडिसिन का क्या है योग्यदान…

आइजीआइएमएस में शनिवार को न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग व इस्टर्न चैप्टर सोसायटी ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें प्रोस्टेट व थायराइड कैंसर को लेकर ये बातें कही गई

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 9:08 AM
an image

प्रोस्टेट व थायराइड कैंसर कई वायरस और बीमारियों के बढ़ते बोझ के बीच कैंसर भी भयानक रूप लेता जा रहा है. इस बीमारी से डेथ रेट काफी अधिक है. अधिकतर मामले आखिरी स्टेज में पहचान में आते हैं. ऐसे में ट्रीटमेंट भी कई बार मुश्किल हो जाता है. हालांकि पिछले कुछ सालों से कैंसर के मामलों का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा है, हालांकि इसके इलाज के लिए लगातार कई रिसर्च किया जा रहा है. इसमें न्यूक्लियर ओंकोलॉजी के क्षेत्र में अहम विकास हुआ है. बीमारी के इलाज में यह काफी प्रभावी साबित हो रहा है.

यह कहना है आइजीआइएमएस के उपनिदेशक डॉ मनीष मंडल का. शनिवार को आइजीआइएमएस के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग व इस्टर्न चैप्टर सोसायटी ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ बिंदे कुमार ने किया. उद्घाटन भाषण में डॉ बिंदे ने कहा कि न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग का अलग भवन होगा जिसमें कई आधुनिक उपकरण होंगे. इसकी योजना संस्थान प्रशासन की ओर से बनायी गयी है.

प्रोस्टेट व थायराइड कैंसर का सटीक इलाज

आइजीआइएमएस कैंसर रोग विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ शशि पवार ने कहा कि न्यूक्लियर मेडिसिन से खासतौर पर प्रोस्टेट कैंसर और थायराइड कैंसर का इलाज प्रभावी तरीके से किया जा सकता है. ये कई प्रकार के कैंसर के ट्रीटमेंट में फायदेमंद है. उन्होंने रहा कि न्यूक्लियर मेडिसिन के क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है. न्यूक्लियर मेडिसिन में कैंसर और दूसरी बीमारी के इलाज के लिए रेडियोफार्मास्युटिकल का प्रयोग किया जाता है. वहीं कैंसर रोग विभाग के एचओडी डॉ राजेश कुमार सिंह ने पेट सिटी मशीन के उपयोग और कैंसर इलाज में मदद पर विशेष प्रकाश डाला. इस मौके पर डॉ राजीव कुमार जोधपुर एम्स से आये डॉ राजेश कुमार, डॉ दीप एस परासर, डॉ गिरीश परिदा, डॉ अरुण कुमार, डॉ रविश्वर नारायण, डॉ सोमेन्द्र नाथ राय, डॉ पुनीत शर्मा आदि डॉक्टरों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version