सौर ऊर्जा पर आधारित तीन दिवसीय सेमिनार-सह-प्रदर्शनी आज से

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को तारा मंडल परिसर में किया जायेगा

By SUBODH KUMAR | June 26, 2025 7:41 PM
an image

संवाददाता, पटना सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जागरूकता, नवाचार और सहभागिता को प्रोत्साहन देने के लिए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को तारा मंडल परिसर में किया जायेगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव शामिल होंगे. इस बात की जानकारी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने गुरुवार को दी. इस प्रदर्शनी और सेमिनार का उद्देश्य राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना, इससे जुड़ी नीतियों पर विमर्श करना व नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत और स्टार्टअप्स को एक साझा मंच प्रदान करना है. कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी, शोधकर्ता और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख प्रतिनिधि भाग लेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version