संवाददाता, पटना : महावीर न्यास समिति की ओर से राजीवनगर में संचालित वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में कोई भी वरिष्ठ नागरिक 10 रुपये देकर आजीवन पंजीयन कार्ड बनावा सकते हैं. कार्ड बन जाने पर आजीवन ओपीडी में दिखाने के लिए निःशुल्क सुविधा मिलेगी. यह सुविधा 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए हैं. वहीं, 60 साल से कम उम्र वाले लोगों को 20 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाना होगा. कार्ड बन जाने पर उन्हें भी आजीवन ओपीडी में दिखाने की निःशुल्क सुविधा मिलेगी. ओपीडी की सुविधा प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें