पटना़ पाटलिपुत्र खेल परिसर में 20 से 25 मार्च तक आयोजित सेपक टाकरा वलर्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है़ रविवार को भारत की महिला टीम ने डबल्स इवेंट में रजत पदक जीता़ वहीं, सेमीफाइनल में भारत को म्यांमार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत की पुरुष टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इससे पहले क्वाड में भारत की महिला और पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था. पुरुष वर्ग के डबल्स में थाईलैंड ने म्यांमार की टीम को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भारत और मलेशिया को कांस्य पदक दिया गया. महिला वर्ग के डबल्स में कड़ी टक्कर के बाद म्यांमार की टीम ने भारत को हराकर स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में म्यांमार ने पहला सेट 15-9 से और दूसरा सेट भी 15-9 जीता कर जीत का परचम लहराया़ जापान और ईरान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा़
संबंधित खबर
और खबरें