
Sepaktakraw Worldcup: बिहार पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. 20 से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 20 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने मंगलवार को भारतीय सेपकटाकरा टीम की नई जर्सी का अनावरण किया. जिस पर अगले एक साल तक “बिहार” का नाम अंकित रहेगा.
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा, “सेपकटाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी बिहार के लिए गर्व की बात है.” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएगा और बिहार को खेल जगत में नई पहचान दिलाएगा.
वर्ल्ड कप में 300 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल
इस टूर्नामेंट में जापान, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया, ईरान, वियतनाम, अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, पोलैंड, नेपाल, श्रीलंका समेत 20 देशों की टीमें भाग लेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, कुल 150 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें तीन पुरुष, तीन महिला और एक मिक्स्ड स्पर्धा होगी. भारत की पुरुष और महिला टीमें सभी इवेंट में चुनौती पेश करेंगी.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
बिहार को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय खेल पहचान
भारतीय टीम की जर्सी पर “बिहार” का नाम अंकित होना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह न केवल बिहार को अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर पहचान दिलाएगा, बल्कि पर्यटन और खेल उद्योग को भी बढ़ावा देगा. बिहार के खेल प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका होगा, जब वे अपने राज्य में एक वर्ल्ड कप का गवाह बनेंगे.