बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका
BSNL News: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी है, जो भारत में व्यापक रूप से दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है. यह कंपनी 15 सितंबर 2000 को शामिल की गई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
By Ashish Jha | January 3, 2025 9:42 AM
BSNL News: पटना. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) मार्च तक 4जी नेटवर्क पर काम करने लगेगा. साथ ही पूर्व से चल रहे 3जी नेटवर्क को बंद कर दिया जाएगा. वर्तमान में बीएसएनएल के पास 40 लाख उपभोक्ता हैं, इसमें 50 प्रतिशत से अधिक एक्टिव हैं. बताया जाता है कि पहले चरण में बीएसएनएल ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी में 3जी नेटवर्क बंद कर दिया है. इसके बाद अब पटना सहित अन्य जिलों के 3जी नेटवर्क को बंद किया जाएगा.
थ्री-जी डाटा सुविधा पूरी तरह बंद
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस फैसले से 3जी सिम रखने वाले ग्राहकों को केवल कालिंग की सुविधा होगी, उनके पास डाटा की सुविधा नहीं मिल जाएगी. इस बाबत बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फोर-जी नेटवर्क राज्य के विभिन्न जिलों में यह पूरी तरह अपडेट हो गया है. ऐसे में आधा दर्जन जिलों में थ्री-जी डाटा सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गई है. शेष हिस्सों में 15 जनवरी से यह बंद किया जा रहा है.
थ्री-जी सिम के बदले मुफ्त में पाएं नया सिम
बीएसएनएल मोबाइल सेवा के प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि यदि आपके पास 3जी सिम है तो उसे बदल कर फोर-जी सिम प्राप्त कर लें1 इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है. ग्राहक इसके लिए अपने नजदीकी ग्राहक सुविधा केंद्र या बीएसएनएल कार्यालय जाएं. वहां पुराना सिम जमा कराने पर बदले में नया सिम दे दिया जाएगा. ग्राहकों को केंद्र पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा. उन्होंने कहा वर्ष 2017 से पहले वाले सिम बदले जा रहे हैं. नया मिलने वाला सिम फाइव जी को भी सपोर्ट करेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.