मानवता की सेवा ही जीवन का कर्तव्य है : राज्यपाल

patna news: पटना सिटी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मानव को मानवता की सेवा करनी होगी, यही जीवन का कर्तव्य है. और मोक्ष का माध्यम भी. मानवता की सेवा बेजुवान, दिव्यांग और असहायों की करनी चाहिए.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 27, 2025 12:20 AM
feature

पटना सिटी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मानव को मानवता की सेवा करनी होगी, यही जीवन का कर्तव्य है. और मोक्ष का माध्यम भी. मानवता की सेवा बेजुवान, दिव्यांग और असहायों की करनी चाहिए. राज्यपाल कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय की स्थापना दिवस और बिहार नेत्रहीन परिषद की ओर से होने वाले हेलन केलर की जयंती में शामिल होने पहुंचे थे. राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति दुनिया का दृष्टिकोण बदल गया है, अक्षमता एक चुनौती है जिसे दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ काबू पाया जा सकता है. बस पहचानने व तरासने वाले लोगों की कमी है, यहां आकर महसूस हुआ कि कमी को आप पूरा कर रहे हैं. हेलन केलर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद राज्यपाल ने कंप्यूटर लैब, ब्रेल प्रेस, संगीत कक्ष, ब्रेल पुस्तकालय, व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र और छात्रावास समेत अन्य स्थलों का अवलोकन किया. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. परिषद के अध्यक्ष पद्यश्री डॉ आरएन सिंह ने अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान के कार्यकलाप से अवगत कराया. महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह परिषद के कार्यकलाप को रेखांकित किया. आयोजन में प्रो आनंद मूर्ति, अनुराधा सिंह, विजय कुमार सिंह, जसवंत सिंह, लखन पंडित, प्रो एनके पांडे, डॉ सत्यजीत सिन्हा, उषा डिडवानिया, निर्मल गोयल, तारा झुनझुनवाला, आशा सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. राज्यपाल ने खेल व शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन किये मनीषा कुमारी, रुमन कुमारी, पुष्पा कुमारी, रागिनी कुमारी समेत अन्य को विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन शर्मिष्ठा वनर्जी और धन्यवाद ज्ञापन रमेश प्रसाद सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में तीन सरकारी नेत्रहीन विद्यालय में रिक्त शिक्षक पद पर बहाली करने और विद्यालय भवन निर्माण के लिए सरकार से कराने और विद्यालय में खेलने को जमीन आवंटित कराने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version