Bihar News: दाखिल खारिज का 15 दिन में करें निपटारा, नहीं तो होगी कार्रवाई, डीएम ने दी चेतावनी

पटना जिले में दाखिल खारिज के 68544 मामले लंबित है. डीएम ने सोमवार को राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक की और 15 दिन के अंदर सभी का निपटारा करने को कहा है. अन्यथा सीओ पर कार्रवाई की जाएगी.

By Anand Shekhar | September 2, 2024 9:09 PM
feature

Bihar News: पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को राजस्व मामले की समीक्षा बैठक में ई-म्यूटेशन, परिमार्जन, भू-अर्जन सहित विभिन्न मामले की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी अंचल में तय समय सीमा के बाद म्यूटेशन और करेक्शन का एक भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए. अगर 15 दिनों के अंदर समय सीमा समाप्त आवेदनों का निपटारा नहीं हुआ तो लापरवाह सीओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

75 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों की जिलास्तरीय टीम करेगी जांच

डीएम ने अंचलों में 75 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों की जांच जिला स्तर पर गठित टीम करेगी. दाखिल-खारिज के आवेदनों को अस्वीकृत करने में विशेष सावधानी बरती जाए. उन्होंने सभी डीसीएलआर को हर सप्ताह कम से कम एक अंचल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा. वे स्वयं डीसीएलआर के न्यायालयीन कार्यों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने अपर समाहर्ता को राजस्व मामलों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया.

दाखिल-खारिज के कितने मामले लंबित

पटना जिले में दाखिल खारिज के 68544 मामले लंबित है. इसमें 35 दिन से अधिक समय के 25924 व 75 दिनों से अधिक समय के 32620 मामले लंबित है. 75 दिनों से अधिक समय से दाखिल खारिज के मामले के निष्पादन में खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों में पटना सदर में 4868 , संपतचक में 3819 , बिहटा में 3518, धनरूआ में 2644 व दानापुर में 2358 मामले लंबित है.

21 दिन में 10 हजार से मामले का निष्पादन

डीएम ने कहा कि दाखिल खारिज मामले को लेकर लोगों को काफी शिकायतें हैं. यह अच्छी बात नहीं है. मामले के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. पिछले 21 दिनों में पटना जिले 10423 मामले का निष्पादन हुआ. यह प्रशंसनीय है. उन्होंने दाखिल-खारिज के अपील मामले व बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के तहत मामले का समय-सीमा के अंदर विधिवत निष्पादन करने का डीसीएलआर को निर्देश दिया. 10 अगस्त से 31 अगस्त तक दाखिल-खारिज के मामले में फुलवारीशरीफ, बिहटा, पटना सदर, मनेर व संपतचक ने अच्छी प्रगति की है. जबकि घोसवरी, बेलछी, दनियावां, मोकामा व अथमलगोला का खराब प्रदर्शन रहा है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: नेपाल बॉर्डर तक फैला बाइक चोरी का नेटवर्क, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर

परिमार्जन के 167 मामले लंबित

जिले में परिमार्जन के 167 मामले लंबित है. 31 अगस्त तक परिमार्जन के दो लाख 99 हजार 824 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 43238 आवेदन को रिजेक्ट किया गया. 256419 आवेदन का निबटारा हुआ. अब 167 मामले लंबित है. डीएम ने शेष सभी आवेदनों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया.दनियावां, धनरूआ , पालीगंज , फतुहा व पुनपुन अंचल खराब प्रदर्शन करने में शामिल है.बैठक में अपर समाहर्ता, सभी डीसीएलआर, सभी सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

इस वीडियो को भी देखें:

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version