युवक की हत्या मामले में सात नामजद

patna news: मसौढ़ी. स्थानीय थाना के कोरियावां गढ में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आयोजक पर बेईमानी कर प्रतिद्वंदी टीम को जीत दिलाने को लेकर शुक्रवार की देर रात हुए विवाद में कोरियावां गढ़ के 42 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 6, 2025 12:07 AM
feature

मसौढ़ी. स्थानीय थाना के कोरियावां गढ में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आयोजक पर बेईमानी कर प्रतिद्वंदी टीम को जीत दिलाने को लेकर शुक्रवार की देर रात हुए विवाद में कोरियावां गढ़ के 42 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक सत्येंद्र राम के भतीजे सन्नी कुमार ने सोनकुकरा मोहल्ले के सात लोगों को नामजद किया है. इनमें सोनकुकरा के रोहित पटेल, हैदर अली, शशि कुमार और प्रियांशु समेत सात आरोपित शामिल हैं. प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले दिन से कोरियावां गढ़ में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था. शुक्रवार की रात थाना के सोनकुकरा की टीम और कादिररगंज थाना के इमलिया की टीम के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था. इसमें इमलिया की टीम विजेता घोषित की गयी और वह कप लेकर लौट गयी. आरोप है कि इधर सोनकुकरा टीम के खिलाड़ी प्रियांशु अंपायर गोलू पर गलत फैसला देने का आरोप लगा उससे उलझ गया और दस मिनट में उसे अंजाम दिखा देने की धमकी दी. इसके तुरंत बाद उसने फोन कर करीब दर्जन भर अपने साथियों को बुला लिया और फिर अंपायर गोलू से भिड़ गया. यह देख पास में ही बैठा सत्येंद्र राम वहां बीचबचाव करने चला गया. आरोप है कि इसी बीच रोहित पटेल ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल सत्येंद्र राम को गोली मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version