सेराज अहमद ने सोनू बन युवती के साथ तीन साल तक किया यौन शोषण, मारपीट कर बीफ खिलाया

महिला थाना में धर्म छिपाकर एक युवती के साथ तीन सालों तक यौन शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है.

By DURGESH KUMAR | June 29, 2025 11:26 PM
an image

– महिला थाने में एनएमसीएच के पीजी के छात्र सेराज के खिलाफ केस दर्ज – धर्म छिपाने के लिए युवती के साथ गया मंदिर, छठ का प्रसाद खाया – युवती को हुई जानकारी तो उड़ गये होश, मुस्लिम धर्म अपनाने का बनाया दबाव – किडनैप कर जान से मारने की कोशिश, सेराज ने युवती को छोड़ शादी रचायी संवाददाता, पटना महिला थाना में धर्म छिपाकर एक युवती के साथ तीन सालों तक यौन शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है. इस संबंध में भागलपुर की मूल निवासी और पटना के खाजेकला की रहने वाली युवती ने एनएमसीएच के पीजी के छात्र सेराज अहमद के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया है. युवती ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस के होश उड़ गये. सेराज अहमद ने युवती को अपना धर्म छिपाया और सोनू बनकर युवती के साथ यौन शोषण किया. सोनू के सेराज होने की बात जब युवती पता चला तो उसके होश उड़ गये. इसके बाद सेराज यही नहीं रुका. सेराज ने फिर से झांसे में लेकर उसे शादी करने का भरोसा दिलाया. फिर कुछ दिन बाद उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा. युवती ने आरोप लगाया कि सेराज मुझे मारपीट कर सब्जीबाज ले जाता था और वहां बीफ खिलाता था. नहीं खाने पर मारपीट करता था. इसके बाद पांच वक्त की नमाज और छह तरह के कलमा पढ़ने का दबाव बनाने लगा. लाख समझाने के बाद भी सेराज नहीं माना और दिन प्रतिदिन मारपीट करता रहा. सेराज एनएमसीएच में फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट का छात्र है और वहीं पीजी हॉस्टल में रहता है. वह मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है. युवती ने पुलिस को बताया कि जब मैंने इस्लाम कबूल नहीं किया तो उसने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद जब उसके परिवार व गांव वालों से इंसाफ के लिए कहा तो सेराज ने कहा कि मेरे धर्म में चार शादियां जायज हैं तुम इस्लाम अपना लो मैं तुम्हें भी रख लूंगा. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. झांसा देने के लिए अगमकुआं मंदिर में की पूजा, छठ का प्रसाद खाया युवती ने बताया कि सेराज से मेरी मुलाकात 2022 में एनएमसीएच में उपचार कराने के दौरान हुई थी. उसने अपना नाम सोनू बताया. धीरे-धीरे बात बढ़ी और फिर उसने इस्लाम धर्म छिपाने के लिए मेरे साथ अगमकुआं शीतला मंदिर गया. पूजा की और छठ में प्रसाद खाया. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अबतक तीन बार मुझे जान से मारने की कोशिश की है. आठ मई को कांटी फैक्टरी के पास एक रेस्टोरेंट के पास मुझे किडनैप करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी तरह वहां से बचकर भागी हूं. पीजी हॉस्टल में बंधक बना इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव युवती ने बताया कि बीते सात मई को सेराज ने मुझे बात करने को पीजी हॉस्टल के अपने कमरे में बुलाया और फिर वहां मारपीट कर मुझे बंधक बना दिया. काफी चिल्लाने के बाद भी किसी ने नहीं सुना तो मुझसे रात भर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया. युवती ने फिर भी इस्लाम कबूल नहीं किया तो आठ मई को सेराज ने उसे बाहर निकाल छोड़ दिया और हॉस्टल छोड़ फरार हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version