Bihar News: सीवान के पूर्व सांसद और राजद के नेता रहे दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार फिर से आरजेडी के साथ जुड़ गया है. रविवार को दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे. दोनों अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में दोनों को राजद में शामिल कराया. ओसामा ने राजद की टोपी अपने सिर पर पहनी. पार्टी के कई दिग्गज नेता इस दौरान मौके पर मौजूद रहे.
शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा राजद में शामिल
बिहार की राजनीति में एकबार फिर से बदलाव हुआ है. मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनके परिवार और समर्थकों की नाराजगी सामने आयी थी. वहीं आए दिन यह चर्चा होती रहती थी कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के बाद अब उनके बेटे ओसामा शहाब उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाऐंगे. हालांकि लालू परिवार के साथ शहाबुद्दीन के परिवार के रिश्तों में उतार-चढ़ाव जारी रहा. लेकिन अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हिना शहाब और ओसामा दोनों राजद के खेमें में शामिल हो चुके हैं.
निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं हिना शहाब
बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन राजद और खासकर लालू यादव के साथ मजबूती से रहे. वहीं उनके निधन के बाद शहाबुद्दीन के परिवार के साथ लालू परिवार के रिश्तों में उतार-चढ़ाव दिखता रहा. वहीं इस साल हुए लोकसभा चुनाव 2024 में हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सीवान लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी थीं. हालांकि इस चुनाव में हिना शहाब को हार का सामना करना पड़ गया था. इस सीट पर राजद को हिना शहाब के कारण तीसरे नंबर पर रहना पड़ गया था. जदयू उम्मीदवार की यहां जीत हुई थी. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब दूसरे नंबर पर रही थीं.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा…
तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि हिना शहाब राजद की कद्दावर नेता रही हैं. शहाबुद्दीन लंबे अरसे तक सांसद रहे. पार्टी के फाउंडर सदस्य और बड़े नेता रहे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद अपने नेतृत्व में सदस्यता दिलाई. सैकड़ों की संख्या में हिना शहाब और ओसामा शहाब के समर्थकों ने भी सदस्यता ली है. तेजस्वी ने कहा कि सिवान के साथ ही पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी. सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा , "आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा विश्वास है कि इससे… https://t.co/lHoZ6yfc7U pic.twitter.com/q7uPh6JsnV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
बिहार की राजनीति गरमायी
शहाबुद्दीन का परिवार राजद में शामिल हुआ तो बिहार की राजनीति भी इससे गरमायी है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनकी मर्जी वो जिन्हें चाहें पार्टी में लाएं. लेकिन ये दर्शाता है कि वो क्या कर रहें हैं. किनको-किनको ला रहे हैं. दोष हमें देते हैं और काम वही कर रहे हैं.
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री और JDU नेता राजीव रंजन (ललन सिंह) ने दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब के RJD में शामिल होने पर कहा, "अच्छी बात है, जिसे मन वह शामिल हो… यह दर्शाता है कि वे क्या कर रहे हैं, किसे-किसे ला रहे हैं और दोष… pic.twitter.com/2mT93bZnpy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान