मनोज झा पर भी कसा तंज
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने एक लेख के माध्यम से देश के लिए एक नए स्वतंत्रता आंदोलन की मांग की है. इस पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने मनोज झा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मनोज झा बताएं कि लालू प्रसाद यादव किससे स्वतंत्र होना चाहते हैं. मनोज झा राज्यसभा के सांसद हैं, पढ़े-लिखे आदमी हैं. उन्हें किससे आजादी चाहिए.
देश का बढ़ रहा कद
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. परमाणु संपन्न पाकिस्तान में घुसकर मारने वाला देश है. पीएम मोदी को जी-7 में विशेष तौर पर बुलाया गया है. यह देश के बढ़ते कद का प्रतीक है. बावजूद इसके मनोज झा को आजादी का अलग आंदोलन चाहिए. उन्हें किससे आजादी चाहिए?
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो वायरल होने पर बढ़ा विवाद
ज्ञात हो कि 11 जून 2025 को लालू यादव ने अपना 78वां जन्मदिन मनाया था. इस जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैस जिसमें लालू यादव एक कुर्सी पर बैठे हैं. वहीं सामने रखी दूसरी कुर्सी पर उन्होंने अपना पैर रखा है. तभी एक समर्थक बाबा साहेब अंबेडकर की एक तस्वीर लेकर आता है और पास खड़े होकर फोटो खिंचवाता है. वीडियो के वायरल होते ही आरजेडी और लालू यादव आलोचना के शिकार होने लगे.
इसे भी पढ़ें: Patna News: 30 करोड़ की लागत से बना कॉमन सर्विस सेंटर, थियेटर से लेकर ओपन एयर कैफे तक का उठा पाएंगे लुत्फ