वक्फ बिल: शाहनवाज हुसैन को मिली धमकी तो CAA की दिलायी याद, भाजपा नेता ने भी खुलकर ललकारा
Bihar News: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को धमकी मिल रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें धमकी दी जा रही है. वक्फ बिल का समर्थन करने पर भाजपा नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. शाहनवाज ने धमकी देने वालों को ललकारा है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 5, 2025 1:16 PM
ललित किशोर मिश्र,भागलपुर : वक्फ संसोधन बिल 2025 का समर्थन कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (shahnwaz hussain) को धमकी दी जा रही है. इस बात की जानकारी खुद बीजेपी नेता ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें टारगेट किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा नेता ने सीएए को लेकर हुए विवाद की भी याद दिलायी.
शाहनवाज हुसैन को मिल रही धमकी
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि फेसबुक-ट्वीटर के जरिए उन्हें धमकी दी जा रही है. लेकिन वो धमकी से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा नेता ने कहा- ‘उनकी गालियों का मुझपर कोई असर नहीं होता. मैं सच्ची बात करता हूं. सीएए पर तब चीख-चीखकर मैं कहता था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है. लेकिन तब कितना बड़ा धरना हुआ. ‘
क्या CAA से मुसलमानों की नागरिकता गयी? शाहनवाज का सवाल
शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘ CAA पर बिरयानी कोरमा चल रहा था. तब शाहीनबाग में क्या हुआ था. दादी बैठी थी या चाची? उस बिल का क्या हुआ. क्या एक भी मुसलमानों की नागरिकता गयी? लेकिन कितना भ्रम फैलाया गया था. ‘
मुझे धमकियां मिल रहीं, बोले शाहनवाज
भाजपा नेता ने कहा – ”वक्फ संशोधन बिल पर झूठा भ्रम फैलाकर भाजपा नेताओं को टारगेट करके गालियां दी जा रही है. मैं भाजपा में राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं तो मेरा काम है सरकार की बात को जिम्मेदारी रखूं. लेकिन मुझे भी धमकियां मिल रही हैं. उन धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.