बिहार में तेज होगा विकास का रफ्तार
शांभवी चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही उपचुनाव में भी एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है. जितने भी एनडीए के घटक दल हैं, पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं. समस्तीपुर की सांसद ने कहा कि अब तक बिहार में जो विकास की रफ्तार है, चुनाव के बाद उससे भी तेज गति से बिहार का विकास होगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद
मंत्रिमंडल विस्तार पर क्या बोलीं
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए शांभवी चौधरी ने कहा कि यह पहले से तय था, इसमें कोई नई बात नहीं है. विधायकों की संख्या के अनुसार यह पद मिलना था. यह डिबेट का विषय नहीं है. विपक्ष सही अर्थों में फैक्ट और डाटा पर बात ही नहीं करता है, एनडीए गठबंधन के लोग फैक्ट पर बात करते हैं. इंडी गठबंधन के लोग बस लोगों को दिग्भ्रमित करते रहते हैं। लोगों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है. विपक्ष को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए से पहले की सरकार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सभाओं में बिहार को मजबूत करने की बात कर रहे हैं, तो हम लोग बिहार में एनडीए को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह