बिहार की 150 सीटों पर है शरद पवार की नजर, दो दशक बाद अब आ रहे सीमांचल, I-N-D-I-A पर लेंगे अहम फैसला

NCP (SP) के नेता शरद पवार बिहार आने वाले हैं. उनकी पार्टी ने 150 सीटों पर नजर गड़ाई हुई है. जानिए क्या है कार्यक्रम...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2025 9:21 AM
an image

एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) 27 फरवरी को बिहार आने वाले हैं. शरद पवार सीमांचल क्षेत्र के कटिहार जिले में आएंगे. उनके आगमन की तैयारी में पार्टी जुट गयी है. शरद पवार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में कटिहार आ रहे हैं. यहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करके संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया जाएगा. एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने इस कार्यक्रम की पुष्टि की है.

कटिहार आएंगे शरद पवार, सीमांचल का करेंगे दौरा

शरद पवार कटिहार के अलावे पूरे सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए कई रणनीति तय की जाएगी. एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने बताया कि करीब दो दशक के बाद शरद पवार यहां आ रहे हैं. कटिहार की धरती पर उनका आगमन होगा और पूरे सीमांचल का वो दौरा करेंगे. पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाकात होगी और पार्टी को मजबूत करने के लिए रूपरेखा तैयार किया जाएगा.

ALSO READ: सीएम नीतीश के दौरे की तैयारी में जुटे दो अफसरों में झड़प की चर्चा, मधुमक्खी के छत्ते की वजह से छिड़ा विवाद

150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कटिहार में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी (एसपी) इंडिया एलायंस के साथ है. लेकिन बिहार चुनाव में एनसीपी इंडिया गठबंधन के साथ रहकर चुनाव लड़ेगी या अलग होकर, इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की 150 सीटों पर उनकी पार्टी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जो साथी बिछड़ गए हैं, उन्हें भी साथ जोड़ा जाएगा.

कांग्रेस के प्रभारी सचिव भी कटिहार का कर रहे दौरा

इधर, कटिहार में कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम तीन दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे हैं. कांग्रेसियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ पार्टी की गतिविधियों में वो हिस्सा लेंगे. प्रभारी सचिव के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बढ़ा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version