Sharda Sinha: एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा से जब छठ गीत का हुआ जिक्र, जानिए ICU में उनका क्या था रिएक्शन…

Sharda Sinha Health: पद्म अवार्ड से सम्मानित गायिका शारदा सिन्हा एम्स में भर्ती हैं. उनसे जब छठ गीत का जिक्र हुआ तो आइसीयू में उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 27, 2024 3:38 PM
an image

पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत (Sharda Sinha Health) इन दिनों बिगड़ी है. जिसके बाद कुछ दिनों पूर्व उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. शारदा सिन्हा का इलाज एम्स के आइसीयू में चल रहा है. एकतरफ जहां बिहार-यूपी समेत देश का अधिकतर कोना आने वाले त्योहार छठ व्रत को लेकर तैयारी कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर छठ पर्व के गीतों के जरिए सबके ह्दय में उतरने वालीं बिहार कोकिला के नाम से मशहूर गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत की फिक्र भी सबको है. शारदा सिन्हा की तबीयत इन दिनों खराब है लेकिन जब ICU में उनके पास छठ गीत (sharda sinha chhath geet) का जिक्र किया गया तो किस तरह उन्होंने प्रतिक्रिया दी, यह भाजपा ने उनसे मुलाकात के बाद बताया है.

शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

छठ पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, खासकर बिहार में शारदा सिन्हा के गाये छठ गीतों की धूम हर साल की तरह शुरू हो गयी है. लोगों के होठों पर भी हो दीनानाथ…, उठु सुरूज भईले बिहान समेत शारदा सिन्हा के द्वारा गाए अनेकों गीत आने लगे हैं. इस बीच एक खबर सामने आयी कि शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ गयी है और वो दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. इस खबर ने उनके प्रशंसकों की चिंता भी बढ़ा दी. बता दें कि शनिवार सुबह उनकी तबीयत अधिक खराब हो गयी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली एम्स के डायरेक्टर को फोन करके शारदा सिन्हा का हालचाल जाना था और बेहतर इलाज का निर्देश दिया.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में छात्रा की जिस बेरहमी से हुई थी हत्या, ठीक उसी तरह तड़पाकर आरोपी का भी हुआ मर्डर

जब छठ गीत का अश्विनी चौबे ने किया जिक्र…

इधर, रविवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दिल्ली एम्स पहुंचे और शारदा सिन्हा का हाल जाना. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. फेसबुक पोस्ट पर अश्विनी चौबे ने लिखा कि वो शारदा सिन्हा से आईसीयू जाकर मिले और कुशल क्षेम पूछा. उन्होंने लिखा कि शारदा सिन्हा प्रसन्नचित मुद्रा में मुझसे बात करके बहुत सुकून महसूस कर रही थीं. और जब उनसे मैनें छठी मईया के गीत की बात कही तो उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी.

शारदा सिन्हा की अब कैसी है तबीयत?

अश्विनी चौबे ने बताया कि एम्स में डॉ. एम श्रीनिवास और वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम डॉ. राजा प्रामाणिक शारदा सिन्हा के इलाज में लगे हैं. पूर्व मंत्री ने लिखा कि उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि शारदा सिन्हा की स्थति बेहतर है और लगातार निदेश मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शारदा सिन्हा की देखरेख में उनके पुत्र सह गायक अंशुमान भी लगे हैं. बताते चलें कि हाल में ही शारदा सिन्हा के पति का निधन ब्रेन हेमरेज होने की वजह से हो गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version