Shardiya Navratri 2024: कलश स्थापना के साथ देवी श्लोकों से गूंजेगा पूरा माहौल, पूजा सामग्री के लिए बाजारों में रही चहल-पहल
Shardiya Navratri 2024: नवरात्र को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी है. फल से लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी में तेजी आयी है. इससे बुधवार को दुकानों पर पूरे दिन भीड़ लगी रही.
By Radheshyam Kushwaha | October 2, 2024 9:19 PM
Shardiya Navratri 2024: शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जिले में पूरी हो गयी है. गुरुवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ होगा. इसको लेकर बाजारों में पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की. नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में कोई निराहार, तो कोई फलाहार रह कर मां दुर्गा की आराधना में लीन रहेगा. श्रद्धालु मां के विभिन्न रूपों की पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना करेंगे. पहले दिन श्रद्धालु मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना करेंगे. नौ दिनों तक देवी श्लोकों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहेगा.
नवरात्र को लेकर बाजारों में चहल पहल
नवरात्र को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी है. फल से लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी में तेजी आयी है. इससे बुधवार को दुकानों पर पूरे दिन भीड़ लगी रही. वहीं, श्रद्धालु घर में मंदिरों सहित पूजा स्थलों की साफ-सफाई में दिन भर जुटे रहे. ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां ताराचंडी धाम, दिनारा के भलुनी स्थित यक्षिणी धाम, तुतला भवानी समेत अन्य देवी स्थलों पर नवरात्र की विशेष तैयारी की गयी है. यहां प्रतिदिन दर्शनार्थियों की भीड़ शक्ति की अधिष्ठात्री देवी के दर्शन के लिए उमड़ेगी. बहरहाल, अभी से ही चारों तरफ भक्ति का माहौल बन गया है.
सप्तमी को पूजा पंडालों में मां का कपाट खुलता है. नवरात्र शुरू होते ही मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे नजर आ रहे हैं. कोई पुश्तैनी धंधे को बचाने में महंगाई से जूझ रहा है, तो कोई आत्म संतुष्टि के लिए अपनी कला का जौहर दिखा रहा है. हर हुनर लाजवाब है. हाथों से मिट्टी को मूर्ति का नायाब रूप मिल रहा है, जिसे देख हर कोई तारीफ करने पर विवश है. मगर मूर्तियों में जान डालने वाले इन हुनरमंदों के चेहरे पर बेबसी की झलक साफ दिखाई दे रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.