पटना. राज्यभर के विभिन्न शहरों में दो-चार लेबर चौक हैं. जहां सुबह-सुबह श्रमिकों की भीड़ रहती है. इसमें सबसे अधिक दिहाड़ी मजदूर होते हैं. यह आसपास के गांवों से हर दिन कमाने के लिए शहरों में आते हैं, लेकिन इनके लिए बैठने तक की कोई व्यवस्था नहीं होती है. श्रम संसाधन विभाग ने ऐसे श्रमिकों की परेशानियों को देखते हुए राज्यभर में शेड निर्माण करने का निर्णय लिया है. बिहार के सभी चौक-चौराहों पर श्रमिकों के लिए शेड का निर्माण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें