बिहार के शेखपुरा में एक ऑटो चालक को बाइक पर सवार थानाध्यक्ष इस कदर आगबबूला हुए कि उसे बेरहमी से पीटा. घटना मेहुस थाना क्षेत्र की है. जहां थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर बाइक से जा रहे थे और ऑटो चालक ने साइड नहीं दिया तो उसकी पिटाई कर दी. थानेदार सिविल ड्रेस में थे. वहीं मामला गरमाया तो थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया. एसपी ने थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है.
थानेदार को किया गया सस्पेंड
पीड़ित ऑटो चालक मेंहुस गांव निवासी अजय मिश्रा का पुत्र प्रद्युमन कुमार (26) है. जिसने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने उससे थूक भी चटवाया. मामला जब सीनियर पुलिस अफसरों के पास पहुंचा तो जांच शुरू हुई. एसपी बलराम चौधरी ने थानेदार को सस्पेंड किया. घटना को लेकर बताया जा रहा कि देर शाम को जब ऑटो चालक सवारी उतारकर घर जा रहा था तो ऑटो के पीछे थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर सादे लिवास में बुलेट से जा रहे थे.
ALSO READ: बिहार की अधिकतर ट्रेनों में अब नो रूम का झंझट! रेलवे का नियम बदला तो वेटिंग टिकट भी मिलना हुआ मुश्किल
साइड नहीं दिया तो आगबबूला हुए थानेदार
आरोप है कि थानाध्यक्ष साइड लेने के लिए लगातार बाइक का हॉर्न बजा रहे थे. साइड देने में थोड़ी देर हुई तो उन्होंने ऑटो चालक को पकड़ लिया और थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया. पीड़ित का आरोप है कि बीच सड़क पर ही थानेदार ने उसे बेरहमी से पीटा. बाद में थाना लेकर गए और वहां भी बुरी तरह पीटा.
जाति पूछी, थूक चटवाया- ऑटो चालक के आरोप
थानेदार पर जाति पूछकर आपत्तिजनक शब्द कहने का भी आरोप ऑटो चालक ने लगाया. कहा कि बाद में थूक चटवाया और माफी मंगवायी तब जाकर छोड़ा. मंगलवार को पीड़ित ऑटो चालक विधायक सुदर्शन कुमार के यहां गया और शिकायत की. जिसके बाद विधायक ने एसपी को मामले के बारे में बताया और कार्रवाई शुरू हुई.
बचाव में बोले थानेदार…
थानेदार प्रवीण चंद्र दिवाकर का कहना है कि टेंपो चालक ने गश्ती कर रही महिला सिपाही को देखकर सीटी मारी थी. इसलिए थाने पर ले जाकर उसे पीटा था.
पुलिस महकमा के लिए यह धब्बा- एएसपी बोले
वहीं एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर मैनें थाने पर जाकर इसकी जांच की. जांच में थानेदार पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इस तरह की घटना पुलिस महकमा के लिए भी किसी धब्बा से कम नहीं है. थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है और विभागीय कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा गया है.