Shibu Soren News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बिहार में शोक की लहर, नीतीश-तेजस्वी ने जताया दुख

Shibu Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी दुख जताया.

By Preeti Dayal | August 4, 2025 12:33 PM
an image

Shibu Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज निधन हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिबू सोरेन के निधन पर दुख जताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. शिबू सोरेन एक प्रख्यात राजनेता थे. वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. झारखंड की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है.

पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति

सीएम नीतीश कुमार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति बताया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति और उनके परिजनों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

तेजस्वी यादव ने जताया शोक

तेजस्वी यादव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के निधन से समस्त झारखंड और बिहार मर्माहत है. समस्त आरजेडी असहनीय पीड़ा के इस पल में गुरुजी के परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है.

लालू बोले- ‘दलितों और आदिवासियों के एक महान नेता थे’

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बोले कि शिबू सोरेन का निधन हो गया है. वह दलितों और आदिवासियों के एक महान नेता थे और मेरे उनसे अच्छे संबंध थे. मुझे दुख है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. यह राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस तरह से लगातार शोक संवेदनाएं राजनीतिक नेताओं की ओर से व्यक्त की जा रही है.

सोमवार को ली अंतिम सांस

मालूम हो लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ गई. हालांकि, इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने आज सोमवार को अंतिम सांस ली.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी इंडियो, पप्पू यादव ने बताया कब से होगी टिकटों की बुकिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version