बिहार की राजनीति में शिवदीप लांडे लेंगे एंट्री! सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- एक कदम माटी के कर्ज की ओर
Shivdeep Lande: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, "एक कदम माटी के कर्ज की ओर." इस तस्वीर में बिहार का मैप भी दिखाई दे रहा है.
By Paritosh Shahi | February 11, 2025 2:41 PM
Shivdeep Lande: पूर्व IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा 13 जनवरी को मंजूर हुआ. इसके बाद से वो लगातार सोशल मीडिया पर लगातार नए नए संकेत दे रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसके बाद तय माना जा रहा है कि वो जल्द बिहार की राजनीति में एंट्री लेंगे.
तस्वीर के जरीय दिया संदेश
पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने जिस तस्वीर को पोस्ट किया हाउ उसमें वो नदी किनारे खड़ा होकर सूर्य को प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में बिहार का नक्शा भी बना हुआ है. शिवदीप लांडे ने 10 फरवरी को भी एक पोस्ट में लिखा था, “वर्दी नहीं, लेकिन हौसले वही.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवदीप जल्द जन सुराज का दामन थाम सकते हैं.
पूर्व IPS ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के पहले वो बतौर IG के पद पर पूर्णिया में तैनात थे. इस्तीफे से मात्र 13 दिन पहले यानी 6 सितंबर को उन्होंने पूर्णिया रेंज के IG पद का चार्ज लिया था. काफी दिनों तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया. इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि लांडे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे, लेकिन इस साल जनवरी में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.