जंक्कशन रोड समेत प्रमुख सार्वजनिक जगहों की सड़कों पर नहीं लगेंगी दुकानें

शहर में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों की सड़कों पर दुकानें नहीं लगेंगी. ऐसी जगहों पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

By DURGESH KUMAR | July 14, 2025 1:04 AM
an image

– पटना जंक्शन सहित 10 प्रमुख जगहों को चिह्नित किया गया संवाददाता,पटना शहर में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों की सड़कों पर दुकानें नहीं लगेंगी. ऐसी जगहों पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. शहर में जंक्शन रोड सहित 10 ऐसी सार्वजनिक जगहों को चिह्नित किया गया है. इन जगहों पर एडीएम नगर व्यवस्था के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. टीम द्वारा इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जायेगी. पटना हाइकोर्ट ने सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. शहर में जंक्शन रोड, गांधी मैदान, सिटी सेंटर मॉल, पीएनएम मॉल, चितकोहरा ब्रिज, जेपी गंगा पथ के चिह्नित स्थल, सहदेव महतो मार्ग, अटल पथ, विश्वेश्वरैया भवन के सामने और पुराना सचिवालय-इको पार्क क्षेत्र को वेंडर फ्री रखना है. प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी अधिकारियों को इन जगहों पर कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिया है. दुबारा अतिक्रमण करने पर एफआइआर होगी सूत्र ने बताया कि चिह्नित सार्वजनिक जगहों पर एडीएम नगर व्यवस्था संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट, संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की विशेष टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इन जगहों को नो वेंडिंग जोन रखने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलेगा. इस दौरान वेंडरों को दुकानें नहीं लगाने के लिए पहले सूचित किया जायेगा. इसके बावजूद दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर एफआइआर दर्ज की गयी. चिह्नित जगहों की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. दुबारा अतिक्रमण पर संबंधित थाना जिम्मेदार होंगे सूत्र ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने में थानाप्रभारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिन इलाके में अतिक्रमण हटाये जायेंगे, उन इलाके में सड़कों पर दुबारा अतिक्रमण नहीं हो, इसकी जिम्मेदारी संबंधित इलाके की थाने की है. अतिक्रमण होने पर संबंधित थानाप्रभारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में डीएम व एसएसपी ने थानाप्रभारियों को दुबारा अतिक्रमण नहीं हो, इसे लेकर निर्देश दिया है. पटना जंक्शन के पास मल्टी-मॉडल हब का बेहतर ढंग से संचालन के लिए कैंप ऑफिस काम करेगा. इसमें सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस निरीक्षक व ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक तैनात रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version