नौबतपुर. थाने के चिरौरा गांव में हुए प्रशांत हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों की पहचान 23 वर्षीय अंकित और संदीप कुमार उर्फ शालू के रूप में हुई है. उनके पास से एक पिस्टल ,दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. इस संबंध में प्रेस वार्ता में डीएसपी फुलवारीशरीफ 2 दीपक कुमार ने कहा कि 14 मई की शाम में करीब 4 बजे चिरौरा गांव में प्रशांत कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना उस वक्त हुई थी जब प्रशांत अपने मित्रों के साथ शैलेन्द्र सिंह के यहां बैठा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश आये और ताबड़तोड़ एक के बाद एक लगातार सात गोलियां मार कर प्रशांत की हत्या कर दी थी. घटना में शामिल बदमाशों की पहचान गांव के ही अंकित और शालू नामक युवक के रूप में की गयी. घटना को लेकर मृतक के पिता अमरेंद्र सिंह द्वारा सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर दो दिनों के अंदर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अंकित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रशांत उसके दादा कल्लू सिंह के साथ गाली गलौज और बदतमीजी की थी.
संबंधित खबर
और खबरें