कार्यों में शिथिलता बरतने वाले चार अधिकारियों से हुआ शोकॉज

कार्यों में शिथिलता बरतने पर तीन और बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक अधिकारी को शोकॉज किया और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति-बाहुल्य टोलों में विशेष विकास शिविरों के आयोजन में अनुपस्थित पाये गये 25 कैंप प्रभारी का डीएम ने वेतन रोका.

By DURGESH KUMAR | May 9, 2025 12:13 AM
feature

संवाददाता, पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण, आइसीडीएस, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, कला एवं संस्कृति तथा श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की गयी. इसमें कार्यों में शिथिलता बरतने पर तीन और बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक अधिकारी को शोकॉज किया और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति-बाहुल्य टोलों में विशेष विकास शिविरों के आयोजन में अनुपस्थित पाये गये 25 कैंप प्रभारी का डीएम ने वेतन रोका. बैठक में उन्होंने उक्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कई अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये. बैठक में डीएम द्वारा जिला प्रोग्राम कार्यालय आइसीडीएस अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका नियोजन, सेविका/सहायिका के चयन, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत की सुविधा, पोषण ट्रैकर के अनुसार केन्द्र खुलने की स्थिति एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस द्वारा विभिन्न योजनाओं के लंबित नियोजन में विलंब किया जा रहा है. नियोजन कार्य प्रभावित होने पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नौबतपुर से भी आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने का नियमित अनुश्रवण नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक में महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, सखी वन स्टॉप सेंटर का भवन निर्माण की स्थिति, पालना घर का संचालन, कामकाजी महिला छात्रावास की स्थापना की स्थिति, अल्पावास गृह की स्थापना एवं संचालन की स्थिति, रक्षा गृह की स्थापना एवं संचालन की स्थिति एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा की गयी. बैठक में सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की प्रगति के संबंध में विस्तार से बताया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version