कम दाखिल-खारिज वाले अंचल अधिकारियों को शो-कॉज

राज्य में दाखिल- खारिज मामलों की बढ़ती शिकायतों को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एक्शन मोड में है.

By RAKESH RANJAN | June 29, 2025 1:04 AM
feature

संवाददाता, पटना राज्य में दाखिल- खारिज मामलों की बढ़ती शिकायतों को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एक्शन मोड में है. इसके तहत कम दाखिल -खारिज वाले अंचलों की पहचान कर वहां के अंचल अधिकारियों को शो-कॉज दिया गया है. जिन अंचल अधिकारियों का जवाब असंतोषजनक पाया जायेगा, उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल समीक्षा के दौरान दो श्रेणियों में अंचलों की पहचान की गयी है. पहली श्रेणी में ऐसे अंचलों की पहचान की गयी है ,जहां 50 फीसदी से अधिक मामले लंबित हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनुसार स्क्रूटिनाजिंग म्यूटेशन (परिवर्तन की जांच) के 50 फीसदी से अधिक लंबित मामले वाले अंचलों में गोपालगंज जिले का ऊचकागांव एवं पंचदेउरी, अररिया जिले का फारबिसगंज, पश्चिम चंपारण जिले का बैरिया और चनपटिया और कटिहार जिले का दंडखोरा शामिल है. इसके साथ ही पटना जिले का दुल्हिनबाजार अंचल, जहानाबाद जिले का हुलासगंज, मुंगेर जिले का धरहरा और बरियारपुर, समस्तीपुर जिले का मोहनपुर, बांका जिले का कटोरिया और वैशाली जिले के सहदेईबुजुर्ग अंचल में दाखिल- खारिज वादों का निष्पादन 10 प्रतिशत से भी कम पाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version