श्रावणी मेले में रेलवे की बड़ी तैयारी: श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और पूरी लिस्ट

Shravani Mela: श्रावणी मेला 2025 को लेकर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. भारी भीड़ को देखते हुए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और प्रमुख स्टेशनों जसीडीह व सुल्तानगंज पर विशेष ठहराव की व्यवस्था की गई है. यह ट्रेनें 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेंगी, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में राहत मिलेगी.

By Abhinandan Pandey | July 8, 2025 5:05 PM
an image

Shravani Mela: श्रावणी मेले के दौरान देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. इस बार भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ ही जसीडीह और सुल्तानगंज जैसे प्रमुख धार्मिक स्टेशनों पर विशेष ठहराव की व्यवस्था भी की गई है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह विशेष ट्रेनें 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक चलेंगी. इन ट्रेनों के अलावा भीड़भाड़ वाली नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को खड़े होने की भी जगह मिल सके.

जसीडीह में सभी ट्रेनों का ठहराव कम से कम 5 मिनट

श्रद्धालुओं की चढ़ने-उतरने में सुविधा को देखते हुए इस बार राजधानी, वंदे भारत और पूर्वा एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर न्यूनतम 5 मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है. यह व्यवस्था पहली बार इस स्तर पर लागू की जा रही है.

सुल्तानगंज में भी मिलेगा विशेष ठहराव

चार जोड़ी ट्रेनों को सुल्तानगंज (अजय विनाथ) स्टेशन पर दो-दो मिनट का विशेष ठहराव मिलेगा, जिससे कांवड़ियों को बाबा धाम यात्रा के पहले चरण में बड़ी राहत मिलेगी.

भारी भीड़ के लिए रेलवे की अतिरिक्त तैयारी

हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और हावड़ा-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा. मेला अवधि के दौरान स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती, सुरक्षा बल की मौजूदगी और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है.

ये प्रमुख रूटों पर चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें:

  • जयनगर-आसनसोल-जयनगर (सप्ताह में तीन दिन)
  • रक्सौल-देवघर-रक्सौल (सप्ताह में तीन दिन)
  • दानापुर-साहिबगंज-दानापुर (साप्ताहिक)
  • आसनसोल-पटना-आसनसोल (सप्ताह में पांच दिन)
  • बरनी-देवघर-बरनी (दैनिक)
  • गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया (विशेष दिन)
  • जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर (दैनिक)
  • जमालपुर-देवघर-जमालपुर (रविवार विशेष)
  • देवघर-गोड्डा-देवघर (रविवार विशेष)

मेमू स्पेशल ट्रेनें:

  • जसीडीह-बैद्यनाथधाम-जसीडीह (दैनिक)
  • जसीडीह-दुमका-जसीडीह (दैनिक)
  • देवघर-जसीडीह-देवघर (दैनिक)
  • जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह (दैनिक)
  • कटिहार-मनिहारी-कटिहार (दैनिक)

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय और रूट की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशनों पर उपलब्ध सूचना केंद्रों से प्राप्त कर यात्रा की योजना बनाएं. रेलवे का यह विशेष ऑपरेशन इस साल की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Also Read: पटना के इस बिल्डर ने कराई गोपाल खेमका की हत्या! गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने उगले कई राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version