टेंट सिटी से लेकर फ्री बुकिंग तक की सुविधा
इस वर्ष कांवरियों के लिए विशेष टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है. भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर के खैरा व धोबई, और बांका के अबरखा में कुल 1200 बेड की टेंट सिटी बनाई गई है, जिनमें से अबरखा में 600 बेड की जर्मन हैंगर टेंट सिटी विशेष आकर्षण का केंद्र है. इन टेंट सिटी में पेयजल, शौचालय, बिजली, दर्पण, साफ-सफाई, कांवर स्टैंड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था रहेगी. बुकिंग पूरी तरह निशुल्क और ऑन स्पॉट होगी.
पहलेजा घाट से गरीबनाथ धाम तक भी मिलेगी सुविधा
इस बार कांवर यात्रा केवल सुल्तानगंज से देवघर तक ही सीमित नहीं है. बिहार सरकार ने पहलेजा घाट (पटना) से मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर तक जाने वाले कांवरियों के लिए भी विशेष सुविधाएं देने का निर्णय लिया है, जिससे श्रद्धालुओं को सावन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
टोल फ्री हेल्पलाइन और 24 घंटे कंट्रोल रूम
कांवरियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने टोल फ्री नंबर 18003097677 जारी किया है. इस पर श्रद्धालु किसी भी समय कॉल करके अपनी समस्या या सुझाव साझा कर सकते हैं. इसके लिए पटना में 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.
पार्किंग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण
यात्रा मार्ग में वाहनों के सुचारु संचालन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है. कांवरियों को मुख्य मार्ग से होकर चलना होगा. सुल्तानगंज से देवघर तक और बैद्यनाथ मंदिर के पास दर्शनिया क्षेत्र में भी निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बनाएंगे माहौल भक्तिमय
सुल्तानगंज, अबरखा और खैरा में मेला अवधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे यात्रा का माहौल और अधिक भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बन सके. सावन की शुरुआत के साथ बिहार में कांवरियों के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. श्रद्धालु अब पहले से कहीं ज्यादा सुविधा और सुरक्षा के साथ बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को जा सकेंगे.
Also Read: सीएम नीतीश आज ट्रांसफर करेंगे 1227 करोड़ रुपये, पेंशनधारियों को मिलेगा मुफ्त इलाज का भी लाभ