ये सभी 8 प्रमुख स्टेशन हैं शामिल…
इधर, मुख्य संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र की तरफ से आधिकारिक रूप से सूचना जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक, 8 प्रमुख स्टेशनों मनकठा, खुसरुपुर, टेका बीघा, हरदास बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट, बुद्धदेवचक यादव नगर, मेकरा मेमरखाबाद हॉल्ट और शुक्रदासग्राम हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव होगा.
जानिए ट्रेनों की टाइमिंग…
जानकारी के मुताबिक, 2 प्रमुख इंटरसिटी एक्सप्रेस नए स्टेशनों पर ठहरेंगे. दरअसल, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13235) रात 19.59 बजे मनकठा स्टेशन पर रुकेगी, तो वहीं वापसी में दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13236) सुबह 08.08 बजे मनकठा पर रुकेगी. इसी तरह से भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13401) सुबह 09.47 बजे खुसरूपुर और 09.52 बजे हरदास बीघा पर रुकेगी. जिसके बाद
वहीं, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13402) शाम 17.21 बजे हरदास बीघा और 17.26 बजे खुसरूपुर पर रुकेगी.
मेमू और पैसेंजर ट्रेनों में सुविधा
श्रद्धालुओं के लिए मेमू और पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो, खास सुविधाएं दी जायेंगी. मंझौली ग्राम हॉल्ट पर तीन मेमू ट्रेनें रुकेंगी, जिसमें से देवघर- पटना मेमू (गाड़ी सं. 63209) दोपहर 12.04 बजे और पटना-झाझा मेमू (गाड़ी सं. 63212) दोपहर 15.41 बजे शामिल हैं. इसके अलावा बुद्धदेवचक यादव नगर स्टेशन पर 3 ट्रेनें रुकेंगी. तिलैया-दानापुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 53231) रात 22.22 बजे, किऊल-पटना मेमू (गाड़ी सं. 63205) सुबह 04.29 बजे और पटना-मोकामा पैसेंजर (गाड़ी सं. 53228) सुबह 05.45 बजे यहां रुकेंगी.
Also Read: Bihar News: ग्राम कचहरी सचिवों को मिलेगा डबल मानदेय, बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में सीएम नीतीश