Shravani Mela 2025: बिहार में 15 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव को लेकर बड़ा निर्णय, इन 8 प्रमुख स्टेशनों को किया गया शामिल…

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की उमड़ने वाली भीड़ का अंदाजा लगाते हुए रेलवे की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के दानापुर मंडल के 8 स्टेशनों पर 15 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव का फैसला लिया गया है.

By Preeti Dayal | July 10, 2025 9:19 AM
an image

Shravani Mela 2025: हर साल श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की अपार भीड़ उमड़ती है. इस साल भी कुछ वैसा ही कांवरियों की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई है. साथ ही रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर उचित व्यवस्था की गई है. इस बीच बड़ी खबर है कि, पूर्वोत्तर रेलवे के दानापुर मंडल के 8 स्टेशनों पर 15 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया गया है. पूरे 8 स्टेशनों पर 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2025 तक 15 ट्रेनों का ठहराव होगा. कांवरियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है.

ये सभी 8 प्रमुख स्टेशन हैं शामिल…

इधर, मुख्य संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र की तरफ से आधिकारिक रूप से सूचना जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक, 8 प्रमुख स्टेशनों मनकठा, खुसरुपुर, टेका बीघा, हरदास बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट, बुद्धदेवचक यादव नगर, मेकरा मेमरखाबाद हॉल्ट और शुक्रदासग्राम हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव होगा.

जानिए ट्रेनों की टाइमिंग…

जानकारी के मुताबिक, 2 प्रमुख इंटरसिटी एक्सप्रेस नए स्टेशनों पर ठहरेंगे. दरअसल, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13235) रात 19.59 बजे मनकठा स्टेशन पर रुकेगी, तो वहीं वापसी में दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13236) सुबह 08.08 बजे मनकठा पर रुकेगी. इसी तरह से भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13401) सुबह 09.47 बजे खुसरूपुर और 09.52 बजे हरदास बीघा पर रुकेगी. जिसके बाद
वहीं, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13402) शाम 17.21 बजे हरदास बीघा और 17.26 बजे खुसरूपुर पर रुकेगी.

मेमू और पैसेंजर ट्रेनों में सुविधा

श्रद्धालुओं के लिए मेमू और पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो, खास सुविधाएं दी जायेंगी. मंझौली ग्राम हॉल्ट पर तीन मेमू ट्रेनें रुकेंगी, जिसमें से देवघर- पटना मेमू (गाड़ी सं. 63209) दोपहर 12.04 बजे और पटना-झाझा मेमू (गाड़ी सं. 63212) दोपहर 15.41 बजे शामिल हैं. इसके अलावा बुद्धदेवचक यादव नगर स्टेशन पर 3 ट्रेनें रुकेंगी. तिलैया-दानापुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 53231) रात 22.22 बजे, किऊल-पटना मेमू (गाड़ी सं. 63205) सुबह 04.29 बजे और पटना-मोकामा पैसेंजर (गाड़ी सं. 53228) सुबह 05.45 बजे यहां रुकेंगी.

Also Read: Bihar News: ग्राम कचहरी सचिवों को मिलेगा डबल मानदेय, बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में सीएम नीतीश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version