Shravani Mela 2025: सावन में बिहार के दरभंगा समेत इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अब देवघर जाना होगा और भी आसान

Shravani Mela 2025: सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है. रेलवे ने जयनगर से दरभंगा, समस्तीपुर होते हुए जसीडीह और आसनसोल तक विशेष श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो 11 जुलाई से शुरू होगी.

By Anshuman Parashar | July 6, 2025 8:35 AM
an image

Shravani Mela 2025: बिहार समेत पूरे मिथिलांचल में श्रावण मास की शुरुआत से पहले ही शिवभक्ति का रंग चढ़ने लगा है. शिव और शक्ति की भूमि मानी जाने वाली मिथिला में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर की यात्रा को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. इस बार श्रावण मास में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के देवघर जाने की संभावना है.

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख रेल प्रशासन ने लिया फैसला

हर साल की तरह इस बार भी जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मुंगेर और किउल जैसे स्टेशनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर की ओर कूच करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से जयनगर से जसीडीह होते हुए आसनसोल तक विशेष श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.

11 जुलाई से 8 सितंबर तक चलेगी ट्रेन, सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 08 सितंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयनगर से रात 10:00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे जसीडीह होते हुए 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

वापसी में भी मिलेगी सुविधा, 05598 नंबर से चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 09 सितंबर तक हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 1:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी. यह ट्रेन जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकती हुई अगले दिन सुबह 4:20 बजे जयनगर पहुंचेगी.

Also Read: पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण टक्कर में राजद नेता की मौत, घायलों से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव 

अतिरिक्त कोच और स्टॉपेज भी बढ़े

रेल प्रशासन ने न केवल स्पेशल ट्रेन चलाई है, बल्कि कुछ नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े हैं और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version