Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में मनोरंजन का तगड़ा इंतजाम, आपको भी लेना है भाग तो करें आवेदन

Shravani Mela 2025: बिहार में जल्द ही विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरूआत होने वाली है. मेले को लेकर तमाम तरह की तैयारियां जारी है. इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अगर आप भी भाग लेना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.

By Preeti Dayal | June 27, 2025 3:32 PM
an image

Shravani Mela 2025: बिहार में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियां तेज हो गई है. कहीं कांवरिया पथ को साथ-सुथरा कर सजाया जा रहा, तो कहीं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही, कहीं श्रद्धालुओं के सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है तो वहीं कहीं घाटों को सजाया जा रहा. इस बीच अब खबर है कि, श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. बता दें कि, सिर्फ बिहार की नहीं बल्कि देश-विदेश से लोग इस मेले में पहुंचते हैं, ऐसे में भीड़ को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है.

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन…

सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर यह बात भी सामने आई है कि, इसमें भाग लेने वाले के लिए आवेदन करना होता है. इसमें सभी तरह के कला से जुड़े यानी वाद्य यंत्र वादन और संगीत से जुड़े कला प्रेमी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन को लेकर प्रोसेस की बात करें तो, भागलपुर जिला की वेबसाइट bhagalpur. nic. in डाउनलोड कर जिला कला विभाग के मेल dacobhagalpur@bihar. gov. in पर मेल भेज कर कोई भी इच्छुक आवेदन दे सकते हैं. हालांकि, आवेदन देने की आखिरी तारीख 1 जुलाई ही है. इसके बाद आवेदन दिए गए लोगों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका प्रशासन की ओर से दिया जाएगा.

श्रद्धालुओं के लिए संध्या भजन का आयोजन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए भजन होते हैं. खबर की माने तो, इस बार गायक और वादकों के लिए अलग-अलग आवेदन करने की प्रक्रिया है. पहले एक ही साथ हो जाता था. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड की कॉपी, मंचीय प्रस्तुति का वीडियो का लिंक, सम्मान एवं पुरस्कार का पांच फ़ोटो ग्राफ जरूरी होगा. ऐसे में देखा जा सकता है कि, श्रावणी मेले की तैयारियों को प्रशासन जल्द ही अंतिम रूप देने में जुटा है.

Also Read: Bihar Fish Farming: बिहार के इस जिले में मछलियों को ‘मैटरनिटी लीव’, शिकार या व्यापार करते दिखे तो सीधे होगी कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version