इस दिन से होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन
जानकारी के मुताबिक, बढ़नी–देवघर–बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 9 जुलाई 2025 से शुरू होगी जो कि 11 अगस्त 2025 तक हर रोज चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन बढ़नी और देवघर के बीच गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, मुंगेर, सुलतानगंज और भागलपुर होते हुए चलेगी. ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी संख्या 05028 बढ़नी–देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन बढ़नी से हर रोज शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह-सुबह 1:20 बजे हाजीपुर, 2:15 बजे शाहपुर पटोरी, 3:10 बजे बरौनी, 3:40 बजे बेगूसराय, 5:15 बजे मुंगेर, 6:40 बजे सुल्तानगंज सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:00 बजे देवघर पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन की टाइमिंग
वहीं, वापसी में ट्रेन की बात करें तो, 05027 देवघर–बढ़नी स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक हर दिन शाम 6:45 बजे देवघर से खुलेगी. यह ट्रेन रात 9:28 बजे सुलतानगंज, 11:15 बजे मुंगेर, 12:08 बजे बेगूसराय, 12:30 बजे बरौनी, 1:30 बजे शाहपुर पटोरी, 2:30 बजे हाजीपुर, 5:00 बजे छपरा, 9:30 बजे गोरखपुर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन 15 कोच वाली होगी. इसमें 7 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 एसएलआर (गार्ड/लगेज) कोच होंगे. तो वहीं, 6 स्लीपर भी होंगे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस ट्रेन के जरिये श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी.
Also Read: CM Nitish Kumar: सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों को करवाया खड़ा, सख्त लहजे में दिया आदेश