Shravani Mela : बिहार में कांवरिया पथ पर नहीं होगी कोई दिक्कत, पर्यटन विभाग की है ये खास तैयारी
Shravani Mela : पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि पहली बार भागलपुर के सुल्तानगंज और धोबई में भी 200-200 बेड की टेंट सिटी बनायी गयी है.
By Ashish Jha | July 21, 2024 8:31 AM
Shravani Mela : पटना. सोमवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला 2024 को देखते हुए इस बार कांवरियों की सुविधा के लिए चार जगहों पर 1200 बेड की टेंट सिटी का निर्माण हुआ है. बांका के अबरखा में 600 बेड और मुंगेर के खैरा में 200 बेड के अलावा इस बार पहली बार भागलपुर के सुल्तानगंज और धोबई में भी 200-200 बेड की टेंट सिटी बनायी गयी है. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कांवरिया पथ पर 12 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्रों का निर्माण किया गया है. साथ ही पटना के पर्यटन निगम मुख्यालय में 24 घंटे टॉल फ्री कॉल सेंटर 18003097677 का संचालन किया जायेगा.
पीपुल काउंटिंग कैमरा मशीन से श्रद्धालुओं की गणना
मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच श्रावणी मेला आयोजित होगा. इस दौरान श्रद्धालुओं की वैज्ञानिक गणना को लेकर पीपुल काउंटिंग कैमरा मशीन लगायी गयी है. पिछले साल कुल 75 लाख श्रद्धालु आये थे. उन्होंने बताया कि सभी टेंट सिटी में सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति व प्रत्येक दिन बेडशीट को बदलने का प्रावधान किया गया है. चिकित्सा सुविधाएं, स्वच्छ महिला-पुरुष शौचालय, पेयजल, पंखे की उपलब्धता एवं अबाधित विद्युत आपूर्ति हेतु साइलेंट जेनरेटर की व्यवस्था रहेगी. पूरा परिसर तंबाकू व प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जायेगी.
मंत्री ने कहा कि कांवरियों को मेला से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं बिहार पर्यटन मोबाइल एप एवं विभागीय वेबसाइट पर मिलेगी. बिहार पर्यटन मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सभी टेंट सिटी में कांवरियों के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बार कांवरिया पथ पर कुल 200 नये कांवर स्टैंड का निर्माण कराया गया है. डाक बम के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.