एक हफ्ते में चांदी में 7 हजार रुपये की तेजी, भाव 1,13,000 रुपये नये रिकॉर्ड पर

चांदी की कीमतों में पिछले सात दिनों में लगभग 7 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की जबरदस्त तेजी देखी गयी है

By DURGESH KUMAR | July 14, 2025 1:00 AM
an image

संवाददाता, पटना. चांदी की कीमतों में पिछले सात दिनों में लगभग 7 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की जबरदस्त तेजी देखी गयी है. 7 जुलाई को पटना ज्वेलरी बाजार में चांदी का भाव 1,07,000 प्रति किलोग्राम था, लेकिन 13 जुलाई को स्थानीय बाजार में यह बढ़कर लगभग 1,13,000 प्रति किलोग्राम हो गयी. ज्वेलर्स की मानें तो वैश्विक व्यापार तनाव ओर सुरक्षित निवेश की प्रवृत्ति अंतरराष्ट्रीय व्यापार में तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की डोविश नीति की आशंकाओं के चलते निवेशक सुरक्षित परिसंपत्तियों, जैसे चांदी में शिफ्ट हो रहे हैं. साथ इलेक्ट्रॉनिक, सोलर व इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में औद्योगिक मांग तेजी से बढ़ रही है. साथ ही, निवेशकों द्वारा इटीएफ में भारी निवेश ने भावों को और ऊंचा पहुंचा दिया है. कोतवाली थाना स्थित हीरा- पन्ना के निदेशक श्रद्धा केशरी ने बताया कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियां चांदी के लिए अच्छी हैं. कुछ तो 1,25,000 प्रति किलोग्राम के भीतर भाव उछलने की अनुमान भी लगा रहे हैं. वहीं, निवेशकों के लिए यह चांदी में लंबे समय के लिए निवेश के सही समय की संभावना भी बनती जा रही है. एक नजर में (भाव प्रति किलो में रुपये में) 13 जुलाई – 113000 12 जुलाई – 113000 11 जुलाई- 110000 10 जुलाई- 108000 8 जुलाई – 108000 7 जुलाई – 107000

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version