Sipara-Mahuli Elevated Road: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप की ढलाई का काम पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग, पेंटिंग और लाइटिंग जैसे काम तेजी से किए जा रहे हैं. मंत्री नवीन ने बताया कि सिपारा-महुली सड़क परियोजना के पहले चरण में बनाए गए एलिवेटेड पथ को अब दूसरे चरण के तहत भूपतिपुर रैंप से जोड़ा जा रहा है.
सिपारा से लेकर महुली तक एलिवेटेड और ऐटग्रेड सड़क पूरी तरह तैयार हो चुकी है, जबकि महुली से पुनपुन (लक्ष्मण झूला और NH-83) तक भी ऐटग्रेड फोरलेन रोड का निर्माण पूरा हो गया है. जैसे ही मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिलेगी, भूपतिपुर से पुनपुन तक बनी लगभग 9 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन कर दिया जाएगा.
फोरलेन नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य
मंत्री नवीन ने आगे बताया कि फेज-2 के अंतर्गत मीठापुर से सिपारा के बीच 2.10 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड फोरलेन सड़क तथा महुली से पुनपुन तक 2.20 किलोमीटर लंबी ऐटग्रेड फोरलेन सड़क का निर्माण अतिरिक्त रूप से किया जा रहा है, जिसका काम तेज़ी से प्रगति पर है. साथ ही सिपारा गुमटी पर आरओबी और मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड के कार्य को नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
11 किलोमीटर की सड़क दो चरणों में तैयार
करीब 11 किलोमीटर लंबी मीठापुर-महुली सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण में सिपारा परसा से महुली के बीच 6.7 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई गई है, जिसमें 5.4 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है. इस सड़क को न्यू बाइपास (NH-31) से भी जोड़ा जाएगा. दूसरे चरण में मीठापुर से सिपारा और महुली से पुनपुन के बीच कुल 4.3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है, जिसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा. यह सड़क संपतचक रोड से भी कनेक्ट होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दक्षिण पटना को मिलेगा बड़ा फायदा
इस परियोजना की कुल लागत 1400 करोड़ रुपये से अधिक है और इसके पूरा होते ही दक्षिण पटना के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. अब सिपारा से महुली की 11 किलोमीटर की दूरी महज 10 मिनट में पूरी की जा सकेगी. साथ ही, जहानाबाद, गया और बिहारशरीफ की ओर जाने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी. यह परियोजना न केवल पटना के ट्रैफिक को आसान बनाएगी, बल्कि दक्षिणी इलाकों की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश
अशोक राजपथ डबल डेकर पुल का काम पूरा
अशोक राजपथ डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है. यह फ्लाईओवर रंग-बिरंगी लाइटिंग से सुसज्जित हो गया है और जल्द ही इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. यह डबल डेकर पुल दो फ्लोर का बना है. पहले फ्लोर की लंबाई 1.45 किलोमीटर है, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैली है. वहीं, दूसरा फ्लोर करगिल चौक से शुरू होकर पटना साइंस कॉलेज तक लगभग 2.2 किलोमीटर लंबा है. दोनों हिस्सों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे इस रूट पर ट्रैफिक का बड़ा दबाव कम होने की उम्मीद है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान