बिहार में भटकती मिली नेपाल की 8 नाबालिग बहनें, पिता की मौत के बाद मां को छोड़कर आने की बतायी मजबूरी

Bihar News: नेपाल की 8 बहनें मजबूर होकर बिहार आ गयी. घर में बीमार मां को अकेला छोड़कर उन्हें आना पड़ा. अपनी मजबूरी उन्होंने बतायी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 13, 2025 11:18 AM
an image

बिहार के रक्सौल में नाबालिग लड़कियों का एक ग्रुप भटकता हुआ मिला.चाइल्ड लाइन संस्था व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच करके इन लड़कियों को प्लेटफॉर्म संख्या एक से बरामद किया. इनमें 7 लड़कियां नाबालिग मिलीं जबकि एक लड़की बालिग है. पूछताछ के दौरान इन लड़कियों ने बताया कि वो आपस में बहनें हैं. ये नेपाल की रहने वाली हैं. नेपाल से बिहार आने की वजह भी उन्होंने बतायी. इसके पीछे की दर्दनाक कहानी को बताया और अपनी मजबूरी बयां की.

नेपाल से बिहार पहुंचीं आठ बहनें

जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार व चाइल्ड लाइन की संचालिका चांदनी कुमारी ने इन लड़कियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ये लड़कियां नेपाल के बारा जिला के रहने वाली हैं और आपस में बहनें हैं. जब इन लड़कियों का रेस्क्यू किया गया तो उन्होंने पूछताछ के दौरान यहां पहुंचने की पूरी बात बतायी. लड़कियों ने कहा कि उनके पिता की मौत हो गयी है. घर में मां है जो बेहद बीमार है.

ALSO READ: Photos: पटना जंक्शन पर 4 महिलाएं बेहोश होकर गिरीं, नहीं थम रहा महाकुंभ जाने वालों का सैलाब

पिता की मौत और मां की बीमारी ने बनाया मजबूर

लड़कियों ने बताया कि पिता की मौत और मां के बीमार रहने से घर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. लड़की ने बताया कि पारिवारिक तंगी जब आ गयी तो उनके पास अब रोजी-रोटी जुटाने की मुश्किल आ गयी. जिसके कारण उन्होंने भारत जाने का फैसला लिया. वो अपनी सात छोटी बहनों को साथ लेकर काम के सिलसिले में मुंबई जा रही थी.

लड़कियों को नेपाल की संस्था के पास सौंपा गया

चाइल्ड लाइन की संचालिका चांदनी कुमारी ने बताया कि इन लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है और नेपाल के स्वयंसेवी संस्था से संपर्क करके इन लड़कियों की जानकारी जुटाई जा रही है. प्लेटफॉर्म से बरामद हुई लड़कियों को नेपाल की स्वयंसेवी संस्था को सौंप दिया गया है.

दलालों के भी जाल में भी फंस जाती हैं भटक रही लड़कियां

बता दें कि बिहार में रेलवे स्टेशनों पर से पूर्व में भी कई लड़कियों का रेस्क्यू किया जा चुका है. कई मामलों में ये लड़कियां नाराज होकर अपने घर से भागी होती हैं. तो कई भटक रही होती हैं. इन लड़कियों को गुमराह करके गलत धंधे में उतारने वाले लोग भी अक्सर सक्रिय दिखते हैं. कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version