School Closed: गंगा और गंडक नदी की बाढ़ से बिहार में हालात खराब, दो जिलों के कई इलाकों में स्कूल बंद

School Closed: गंगा और गंडक नदी में आई बाढ़ से कई जिलों में स्थिति ख़राब है. इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है.

By Paritosh Shahi | September 24, 2024 3:02 PM
feature

School Closed: बिहार में गंगा समेत अन्य नदियों ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है. बाढ़ के कारण पटना के साथ-साथ कई जिलों में स्थति ख़राब हो गई है. इसका सबसे बुरा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. इसी बीच पटना और खगड़िया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने जिले के 8 प्रखंडों के 76 स्कूलों को 26 सितंबर तक बंद रखने का आर्डर दिया है. इसके अलावा खगड़िया जिले में भी बाढ़ प्रभावित 81 स्कूलों को 28 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है.

पटना के किन इलाकों में स्कूल बंद

पटना के डीएम चंद्रशेखर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों पर नजर रखें. सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षकों को भी स्कूल न जाने की हिदायत दी गई है. पटना के जिन इलाकों में स्कूल बंद किए गए हैं, उनमें पानापुर, पतलापुर, हैवसपुर, फतुहा प्रखंड के मोमिंदपुर, मनेर प्रखंड के गंगहारा, पतलापुर, मोकामा प्रखंड के शिवनगर ,अथमलगोला की रामनगर दियारा पंचायत, बाढ़ प्रखंड के इब्राह्मिपुर, बख्तियारपुर के चिरैया रूपसर, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी, दानापुर प्रखंड के अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस और पटना सदर प्रखंड के नकटा टोला दियारा शामिल हैं. गंगा और गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण खगड़िया में बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों के 86 स्कूल इस पूरे सप्ताह बंद रहेंगे.

गंडक, बूढ़ी गंडक और घाघरा भी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बागमती मुजफ्फरपुर के बेनीबाद, सोनाखान और कटोंझा में खतरे के निशान को पार कर गई है. कोसी नदी खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर और कुर्सेला में 90 सेंटीमीटर ऊपर है. गंडक नदी डुमरिया घाट में और बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इसे भी पढ़ें: मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, नीतीश कुमार ने सीएम आवास बुलाया, लिखा- बढ़ती उम्र में…

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन 38 लाख लोगों ने दिया हिसाब, जानिए लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version