Siwan News: बिहार के सीवान जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव की है. गांव के तीन मासूम किशोरों की एक चिमनी के गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. हर तरफ मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर का बुझा इकलौता चिराग
मृतकों की पहचान मोरा खास निवासी पंकज यादव के 8 वर्षीय बेटे बृजेश कुमार, हरिकिशोर यादव के बेटे अमन कुमार और रंगीला यादव के 10 वर्षीय बेटे अजित कुमार के रूप में की गई है. इनमें अजित कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है.
परिजन ने बताई पूरी घटना
घटना के संबंध में मृतक अमन के चाचा नंद किशोर यादव ने बताया कि, गांव में ही एक चिमनी स्थित है, जहां ईंट निर्माण के लिए जेसीबी से गहरी मिट्टी की खुदाई की गई थी. उसी गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था. शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे तीनों किशोर नहाने के इरादे से वहां पहुंचे लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी. जब शाम तक वे घर नहीं लौटे, तब खोजबीन शुरू हुई. काफी देर की तलाश के बाद शनिवार की सुबह जब चिमनी के गड्ढे में गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई गई, तो तीनों का शव बरामद हुआ.
घटना पर एसडीपीओ ने दिया बयान
घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर हाट थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना पर महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, गड्ढा चिमनी के लिए की गई मिट्टी की खुदाई से बना था. हादसा जलजमाव के चलते हुआ. चिमनी का स्वामित्व गांव के अशोक सिंह का बताया जा रहा है.
प्रशासन से ग्रामीणों ने की मांग
इधर, गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. एक साथ तीन किशोरों की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि, ऐसे खतरनाक गड्ढों को भरवाने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न घटे.
(अरविंद सिंह की रिपोर्ट)
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान