Patha News : संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 65 लीटर शराब के साथ छह गिरफ्तार

गुवाहाटी से नयी दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 65 लीटर शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी पटना जिले के रहनेवाले हैं.

By SANJAY KUMAR SING | May 21, 2025 1:39 AM
an image

संवाददाता, पटना : गुवाहाटी से नयी दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 65 लीटर शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष दानापुर की तरफ से रेल मदद संदर्भ संख्या-2025051904161 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की कोच संख्या-बी-2 के बर्थ संख्या-41 के यात्री ने अपने निजी मोबाइल नंबर से बताया कि ट्रेन में सहयात्री शराब लेकर चल रहे है. इसके आधार पर जीआरपी व आरपीएफ पाटलिपुत्र ने ट्रेन की बोगी में चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान पुलिस बल छह लोगों को पकड़ा. उनके पास से 65 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इनमें परसा बाजार का राज कुमार, मनेर के खपडैलचक गांव का रामेश्वर साव, नेऊरा के कन्हैया प्रसाद व विकास कुमार, फुलवारी के महमदपुर गांव का रहीस कुमार व कोरजीचकका गौरव कुमार शामिल हैं.

स्कॉर्पियो से 25 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

कदमकुआं थाने के गणपति कॉम्प्लेक्स के पास उत्पाद विभाग की टीम ने एक स्कॉर्पियो से टेट्रा पैक शराब की खेप बरामद कर ली. करीब 25 कार्टन जब्त किये गये हैं. हालांकि टीम को देख कर चालक फरार होने में सफल रहा. टीम ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. बरामद शराब की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version