Patna News : मौर्यालोक में आग लगी, तो बुझाना मुश्किल, छह होटल होंगे सील
शहर में मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स जैसे 13 कॉर्मशियल भवनों व हाेटलों में अगर आग लगती है, तो मारी जान-माल का नुकसान हो सकता है, क्योंकि यहां आग से सुरक्षा के उपाय नगण्य हैं.
By SANJAY KUMAR SING | May 7, 2025 1:47 AM
संवाददाता, पटना : शहर में मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स जैसे 13 कॉर्मशियल भवनों व हाेटलों में अगर आग लगती है, तो उसे बुझाना मुश्किल होगा. यहां रोज सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है और अग्नि से सुरक्षा के उपाय नगण्य हैं. इसका खुुलासा अग्निशमन विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. अग्निशमन विभाग इन 13 कॉमर्शियल भवनों व होटलों को अग्नि से बचाव व सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए हिदायत दे चुका है और नोटिस भी भेजा जा चुका है. नोटिस में बताया गया था कि अग्नि से सुरक्षा व बचाव के इंतजाम नहीं किये गये, तो भवन को सील किया जायेगा. इसके लिए उन्हें सात दिनों का समय दिया गया था, जो पूरी हो चुकी है. कुछ ने विभाग से थोड़े और समय की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन छह होटलों ने किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं दिया. बुधवार को इन छह होटलों को सील किया जायेगा.
मौर्यालोक को लेकर मांगा 15 और दिनों का समय
जांच में लापरवाही आयी थी सामने
पटना जंक्शन के पास पाल होटल में 25 अप्रैल 2024 को आग लगी थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें लापरवाही सामने आयी थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग ने पटना के होटलों, कॉर्मशियल भवनों व अपार्टमेंट की जांच की थी.
ये होटल होंगे सील
1.होटल सिटी सेंटर : पटना जंक्शन के पास
4.होटल अप्सरा : जमाल रोड
6.डेस्टिनी एंड रेस्टोरेंट : पाटलिपुत्र गोलंबर के पास
इन्हें भी भेजा था नोटिस
कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स :
यह जी प्लस फाइव बना हुआ है और कई परिवार रहते हैं. जबकि नीचे में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स है. यहां भी कई दुकानें और गोदाम हैं.
सिसोदिया पैलेस अपार्टमेंट :
मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स :
मां भगवती कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स :
होटल विवेक :
यह एग्जीबिशन रोड में है और भवन जी प्लस 2 है.
होटल कुणाल इंटरनेशनल :
यह जमाल रोड में स्थित है.
होटल मुद्रिका :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.