इस पुल की खासियत क्या है?
इस पुल की कुल लंबाई करीब 8.1 किलोमीटर होगी. जिसमें एक तरफ 3.15 किलोमीटर लंबी 6 लेन की अप्रोच रोड होगी, जबकि दूसरी तरफ 3.27 किलोमीटर लंबी 4 लेन की अप्रोच रोड होगी. मुख्य पुल की लंबाई 1.86 किलोमीटर है. इस पुल पर दोनों तरफ तीन-तीन लेन वाली 13-13 मीटर चौड़ी सड़क और दोनों तरफ 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा. इस पुल की अप्रोच रोड पर 1 रेलवे ओवरब्रिज और 2 रेलवे अंडरब्रिज भी होंगे. जिससे कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी.
कौन से शहरों को फायदा होगा?
इस पुल के बनने से पटना, आरा, बक्सर सहित उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी और दक्षिण बिहार के लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, नवादा, गया जैसे शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी. पटना से बेगूसराय जाने में लगने वाला समय भी दो से ढाई घंटे तक कम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: मुकेश सहनी की पार्टी 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, डिप्टी सीएम के पद पर फिर ठोका दावा
अन्य पुलों पर दवाब कम होगा
यह पुल गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया जा रहा है, जिससे गंगा नदी पर बने अन्य पुलों जैसे महात्मा गांधी सेतु आदि पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा. पुल के चालू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा और भी आसान और तेज हो जाएगी, जिसका लाभ बिहार के लाखों लोगों को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Video: तनिष्क शोरूम लूट कांड का वीडियो तेजस्वी यादव ने किया शेयर, CCTV फुटेज में बेबस दिखे लोग