भारत-नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए म्यांमार के 6 नागरिक, फर्जी दस्तावेजों से बना ली थी भारतीय पहचान

Bihar News: बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने म्यांमार के छह नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में हिरासत में लिया. ये सभी युवक धर्मशास्त्र की पढ़ाई कर रहे छात्र हैं, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में दाखिल हुए थे और फर्जी पहचान पत्र बनवाकर यहां रह रहे थे.

By Abhinandan Pandey | May 5, 2025 9:05 AM
an image

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यांमार के छह नागरिकों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसने के आरोप में हिरासत में ले लिया. ये सभी युवा विद्यार्थी हैं, जो नेपाल के झापा जिले स्थित बिर्तामोर में हैप्पी लैंड एडवेंचर पार्क की सैर पर निकले थे. लेकिन बिहार के किशनगंज जिले में तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की 41वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर इन्हें पकड़ लिया.

हिरासत में लिए गए युवकों की हुई पहचान

हिरासत में लिए गए युवाओं की पहचान मजी मयो हटई ली (26), लंघ नगइह निआंग (28, एकमात्र युवती), नाव थाउंग (27), फ्रांसिस टावक लियन संग (20), वान जा लियन (20) और रोलाण्ड नवल लियन (अनुमानित 20) के रूप में हुई है. पूछताछ में युवकों ने चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2022-23 में म्यांमार से मिजोरम होते हुए नगालैंड में दाखिल हुए थे, वह भी बिना वीजा और पासपोर्ट के.

धर्मशास्त्र की पढ़ाई करने पहुंचे थे भारत

भारत में धर्मशास्त्र की पढ़ाई करने की चाह लिए ये सभी विटर थियोलॉजिकल कॉलेज, नगालैंड पहुंचे, लेकिन बिना आधार कार्ड उनके प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद उन्होंने अवैध तरीके से दिल्ली का रुख किया और वहां फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी बनवाकर कॉलेज में एडमिशन लिया.

कॉलेज में हुई छुट्टी तो घूमने निकले थे नेपाल

कॉलेज में छुट्टियों के दौरान इन छात्रों ने भारत और नेपाल के कुछ सहपाठियों के साथ नेपाल घूमने का प्लान बनाया और शनिवार को नेपाल की ओर रवाना हुए. लेकिन भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की चौकसी के चलते उनकी योजना नाकाम हो गई. दस्तावेजों की जांच के बाद जब स्थिति संदिग्ध पाई गई, तो एसएसबी ने सभी छह म्यांमार नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उन्हें पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के खोरीबारी थाना पुलिस को सौंप दिया.

खुफिया एजेंसी भी छानबीन में जुटी

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि इन युवकों ने न केवल अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया, बल्कि फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाकर देश के सिस्टम को धोखा भी दिया. अब उनके दस्तावेजों की वैधता की गहन जांच की जा रही है और खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.

Also Read: बिहार के इन 8 जिलों में अगले 24 घंटे तक होगी भयंकर बारिश! जानें पटना में कैसा रहेगा मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version