छह जोड़ी विमान रद्द, देर से आयी गयी तीन जोड़ी फ्लाइटें

ऑपरेशनल वजहों से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले छह जोड़ी विमान रद्द हो गये. इनमें दिल्ली की दो जोड़ी फ्लाइटें और भुवनेश्वर, गुवाहाटी, हैदराबाद और बेंगलुरु की एक एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल थी.

By DURGESH KUMAR | May 23, 2025 12:02 AM
an image

संवाददाता, पटना. ऑपरेशनल वजहों से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले छह जोड़ी विमान रद्द हो गये. इनमें दिल्ली की दो जोड़ी फ्लाइटें और भुवनेश्वर, गुवाहाटी, हैदराबाद और बेंगलुरु की एक एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल थी. इसके अलावा तीन जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन देर से हुआ. फ्लाइटों के रद्द और देर होने से यात्रियों को परेशानी हुई और उन्हें अपने टिकट को रीशिडयूल करवाना पड़ा. कुछ यात्रियों ने टिकट को रिफंड भी कर दिया. नाराज यात्रियोंं ने किया हंगामा कुछ रद्द विमानों के यात्रियों को तो पहले ही एसएमएस के माध्यम से विमान के रद्द होने की सूचना दे दी गयी थी. लिहाजा वे टर्मिनल पर आये ही नहीं. लेकिन जिन फ्लाइटों के यात्रियों को देर से सूचना मिलने के कारण वे टर्मिनल पर पहुंच चुके थे, उन्होंने फ्लाइट को रद्द करने को लेकर आक्रोश प्रकट किया. उनमें से कई एयरलाइंस स्टाफ के साथ बहस करते दिखे. जिनके लिए जाना बेहद जरूरी था या जिनको कनेक्टिंग फ्लाइट से कहीं और जाना था, वे भी काफी आक्रोशित दिखे.कई ने हंगामा भी किया जिनको सुरक्षाबलों और एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ ने समझाबुझा कर शांत कराया. रद्द होने वाली फ्लाइटें एयरलाइंस-फ्लाइट संख्या -गंतव्य एयर इंडिया एक्सप्रेस-आइएक्स 2801-भुवनेश्वर स्पाइसजेट -एसजी3445- गुवाहाटी एयर इंडिया एक्सप्रेस-आइएक्स 2886-हैदराबाद एयर इंडिया एक्सप्रेस-आइएक्स 1459-बेंगलुरू एयर इंडिया -एआइ2521- दिल्ली देरी रही फ्लाइटें फ्लाइट संख्या- गंतव्य- देरी एसजी944-मुंबई -एक घंटा 19 मिनट एआइ673- मुंबई -21 मिनट एसजी473- दिल्ली – 20 मिनट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version