पटना में 1.52 करोड़ से छह सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

राजधानी के नागरिकों को जल्द ही बेहतर सड़क और यातायात सुविधा मिलने वाली है.

By KUMAR PRABHAT | July 14, 2025 11:27 PM
an image

संवाददाता, पटना राजधानी के नागरिकों को जल्द ही बेहतर सड़क और यातायात सुविधा मिलने वाली है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पटना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 29 में छह सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इन कार्यों पर कुल 1.52 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इनमें से तीन परियोजनाएं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत शामिल हैं, जबकि तीन परियोजनाएं विधायक निधि से संचालित होंगी. मंत्री ने मौके पर लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान का निर्देश दिया. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में जलनिकासी, पक्की सड़कों का निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचों का विकास किया जा रहा है. शिलान्यास किये गये कार्यों में खासमहल मोड़ से पोस्टल पार्क तक पीसीसी सड़क (32 लाख), एनटीपीसी करबिगहिया से एमएस इंडियन गैस तक आरसीसी नाला व पथ (78 लाख) और खासमहल रोड नंबर-3 पर पीसीसी सड़क (12 लाख) शामिल हैं. विधायक निधि से आजाद पथ गली नंबर-2 में नाला व पीसीसी निर्माण, सुजीत यादव से मिथलेश कुमार तक और राजू चंद्रवंशी से दीपक चंद्रवंशी तक भूगर्भ नाला व पीसीसी निर्माण कार्य किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि पिछले 20 दिनों में उन्होंने 12 करोड़ से 23 सड़कों का शिलान्यास किया है. सरकार का लक्ष्य शहरी इलाकों में सुगम यातायात और जलजमाव से निजात दिलाना है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, वार्ड पार्षद विकास यादव, टुंटुं जी, सोनू जी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version