Video: बिहार में लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों ने कुछ इस तरह से मनाया जश्न

Operation Sindoor: पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबर सामने आते ही बिहार के कई जिलों में जश्न का माहौल बन गया. बेगूसराय, सहरसा और मोतिहारी में लोगों ने आतिशबाजी कर और तिरंगा लहराकर सेना की कार्रवाई का स्वागत किया.

By Abhinandan Pandey | May 7, 2025 1:23 PM
feature

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर दिया और इस कार्रवाई से बिहार के कई जिलों में खुशी की लहर दौड़ गई. बेगूसराय, सहरसा, मोतिहारी समेत अन्य जिलों में लोगों ने आतिशबाजी कर, तिरंगा लहराकर और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर इस पल का स्वागत किया.

बेगुसराय के नगर थाना चौक पर जुटे लोगों ने कहा कि यह बदला नहीं, इंसाफ है. स्थानीय लोगों ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारी 28 बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर शहीदों को न्याय दिलाया.” वहीं कुछ लोगों ने कहा, “भारतीय सेना ने रात में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर खून का बदला खून से लिया है. अब कोई भी हमारे देशवासियों की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता.”

”पाकिस्तान को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जा रही…”

लोगों ने पीएम मोदी की कड़ी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो जवाब में गोली नहीं, मिसाइल देता है. बीजेपी विधायक कुंदन कुमार ने कहा, “यह मोदी का भारत है, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर चलता है. पाकिस्तान को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जा रही है. यह तो बस शुरुआत है.”

”आतंकवाद विश्व की सबसे बड़ी बीमारी बन चुका है”

लोगों ने यह भी कहा कि आतंकवाद अब विश्व की सबसे बड़ी बीमारी बन चुका है. अब वक्त आ गया है कि अमेरिका, इज़राइल और भारत जैसे देश मिलकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ें. इस बीच, बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाली गई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. भीड़ में शामिल हर व्यक्ति के चेहरे पर गर्व और आंखों में बदले की चमक थी “यह भारत बदल चुका है.”

Also Read: आज सब आए हैं, कल कितने लोग याद रखेंगे?… जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए JCO सुजीत की पत्नी ने क्या कहा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version