बेगुसराय के नगर थाना चौक पर जुटे लोगों ने कहा कि यह बदला नहीं, इंसाफ है. स्थानीय लोगों ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारी 28 बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर शहीदों को न्याय दिलाया.” वहीं कुछ लोगों ने कहा, “भारतीय सेना ने रात में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर खून का बदला खून से लिया है. अब कोई भी हमारे देशवासियों की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता.”
”पाकिस्तान को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जा रही…”
लोगों ने पीएम मोदी की कड़ी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो जवाब में गोली नहीं, मिसाइल देता है. बीजेपी विधायक कुंदन कुमार ने कहा, “यह मोदी का भारत है, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर चलता है. पाकिस्तान को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जा रही है. यह तो बस शुरुआत है.”
”आतंकवाद विश्व की सबसे बड़ी बीमारी बन चुका है”
लोगों ने यह भी कहा कि आतंकवाद अब विश्व की सबसे बड़ी बीमारी बन चुका है. अब वक्त आ गया है कि अमेरिका, इज़राइल और भारत जैसे देश मिलकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ें. इस बीच, बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाली गई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. भीड़ में शामिल हर व्यक्ति के चेहरे पर गर्व और आंखों में बदले की चमक थी “यह भारत बदल चुका है.”
Also Read: आज सब आए हैं, कल कितने लोग याद रखेंगे?… जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए JCO सुजीत की पत्नी ने क्या कहा…