स्मार्ट वही है जो साइबर सतर्क व जागरूक, ‘साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन’

Cyber ​​Crime: बिहार में हर दिन 400 से अधिक केस दर्ज हो रहे हैं. इसलिए जागरूक होना बहुत जरूरी है. लालच नहीं करना है. कोई अनजान फोन या धमकी से डरना नहीं है.

By Ashish Jha | February 20, 2025 11:06 PM
an image

Cyber Crime: पटना. बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए प्रभात खबर के ‘साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन’ गुरुवार को इंपैक्ट कॉलेज गौरीचक कैंपस में आयोजित हुआ. अतिथियों का स्वागत करते हुए इंपैक्ट कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. जागरूकता से हम सतर्क हो सकते हैं. सजग व सुरक्षित रहना जरूरी है. जागरूक होकर अपने-आप को सेफ रख सकते हैं.

हर दिन 400 से अधिक केस दर्ज

कार्यक्रम में भाग ले रहे साइबर एक्सपर्ट साइबर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर श्यामनंदन यादव ने कहा कि जैसे-जैसे हम तकनीक पर अधिक निर्भर होते जा रहे हैं, हमें बेहतर ऑनलाइन सुरक्षा बचाव विकसित करने की आवश्यकता है. आपको अपनी डिजिटल सुरक्षा के लिए जागरूक होना होगा. हर दिन 400 से अधिक केस दर्ज हो रहे हैं. इसलिए जागरूक होना बहुत जरूरी है. लालच नहीं करना है. कोई अनजान फोन या धमकी से डरना नहीं है. कुछ बिंदुओं पर जानकारी होनी चाहिए. कोई फोन पर आपको डराये या धमकी दे तो आप फोन काट दें. अगर कोई खतरा महसूस हो रहा है तो आप अपने मोबाइल को ऑफ कर दें. खुद को स्मार्ट रखने की जरूरत है. अभी के समय में स्मार्ट वही है जो साइबर जागरूक है. अनजान लोगों से बचे. सोशल मीडिया पर जिन्हें आप नहीं जानते हैं उन्हें आप सब कुछ शेयर कर रहें है. इससे बचने की जरूरत है. पार्ट टाइम जॉब, ट्रेडिंग आदि से बचने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर जारी होने वाले अधिकांश विज्ञापन फर्जी होता है. उस पर ध्यान नहीं देना है. टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें. कभी भी जन्मतिथि को पासवर्ड न बनायें. वर्तमान समय में आपके बारे में कोई नहीं जान रहा यह आपकी गलतफहमी है. ओएलएक्स पर खरीद-बिक्री से बचने की जरूरत है.

एम-कवच एप आपके फोन को हैकर्स से बचाता है

वहीं, साइबर थाने की एसआइ पूजा कुमारी ने कही कि ऑनलाइन दोस्ती करने से आपको बचना होगा. ऑनलाइन दोस्ती से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. यह आपसे साइकोलॉजी अटैच होंगे. पर्सनल जानकारी किसी से शेयर न करें. सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न करें. एम-कवच एप आपके फोन को हैकर्स से बचाता है. अगर आप भी किसी स्कैमर के कॉन्टैक्ट में आते हैं और सावधानी से बच जाते हैं तो भी आपका काम यहीं खत्म नहीं होता है. आप इस फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. इस स्कैम को लेकर ऑनलाइन ही शिकायत दर्ज की जा सकती है. भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से संचार साथी वेबसाइट पर ही चक्षु पोर्टल की सुविधा मिलती है. इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाना बेहद आसान है.

अपने डिवाइस में संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें

वहीं, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए, आपको सावधानीपूर्वक अपने डेटा और डिवाइस को सुरक्षित करने की जरूरत है. अपने डिवाइस में संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें. अज्ञात आये इमेल में दिये गये लिंक पर क्लिक न करें. राजनीतिक संपादक मिथिलेश कुमार ने कहा कि अपने सोशल मीडिया खातों की सेटिंग्स का सही से चयन करें. साइबर स्टाकिंग से बचें. अपने पासवर्ड को कभी किसी को न बतायें. पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें. विभिन्न खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड इस्तेमाल करें.

एप्स आपके मोबाइल की हर गतिविधि पर पूरी नजर रखते हैं

एक्सपर्ट ने कहा कि इंटरनेट पर यूजर्स तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक वह सजग हैं. मोबाइल एप्स बड़ी आसानी से यूजर्स से उनका डाटा एकत्र करने की अनुमति ले लेती हैं. इस तरह के एप्स आपके मोबाइल की हर गतिविधि पर पूरी नजर रखते हैं और आपको बिना बताये किसी भी डाटा का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं. इन एप्स को आपकी पल-पल की गतिविधि की जानकारी होती है.

30 मिनट के अंदर 1930 पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

-एम-कवच एप का करें इस्तेमाल
-चक्षु पोर्ट्ल पर कर सकते हैं शिकायत
-साइबर क्राइम होने पर 1930 नंबर पर 30 मिनट के अंदर शिकायत दर्ज कर सकते हैं
-अपने डिवाइस पर बायोमेट्रिक पासकोड का इस्तेमाल करें.
-सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही से करें.
-फायरवॉल लगायें.

जागरूक होने के लिए बिहार साइबर पुलिस के यूट्यूब चैनल: CYBER CRIME CONTROL BIHAR को देख सकते हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version