Smart Meter नहीं स्मार्ट चीटर है… तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा, BJP का पलटवार
Smart Meter: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर स्मार्ट मीटर को लेकर करारा तंज कसा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट में उन्होंने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है.
By Paritosh Shahi | September 28, 2024 2:39 PM
Smart Meter: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. तेजस्वी ने X पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है. स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी एवं बिजली के बढ़ते बिलों के खिलाफ 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा. वीडियो पोस्ट में पूर्व मंत्री ने कहा, ‘जब सरकार उन 50 लाख उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है जिन्होंने ये मीटर लगाए हैं, तो 1.5 करोड़ (अन्य लक्षित) और मीटर लगाने के बाद वे इन समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे? बिजली बिल कई गुना बढ़ गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. राजद कार्यकर्ता एक अक्टूबर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ पूरे राज्य में सभी प्रखंड कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.’
“NDA सरकार द्वारा लगाए मीटर नुमा स्मार्ट चीटर से राज्य के लोग परेशान हैं! 01 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल इस सरकारी स्मार्ट चीटर का राज्यव्यापी विरोध करेगी”
उर्जा विभाग के साथ कल हुई बैठक में सीएम नीतीश ने कहा, ‘स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर से बिल भुगतान आसान होता है. अगर कोई तकनीकी गड़बड़ी है, तो उसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए. कुछ लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं. मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि वे अफवाहों और गलत सूचनाओं से प्रभावित न हों.’ साथ ही मुख्यमंत्री ने मीटिंग में मौजूद उर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे बताने के लिए अभियान चलाएं. लोगों को जागरूक करें.
तेजस्वी के पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार
तेजस्वी के इस पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक कहा, ‘वो खुद सबसे बड़े चीटर हैं, तेजस्वी यादव एक चीटर परिवार से आते हैं. इनके परिवार ने पूरे देश को धोखा देने का काम किया है. दूसरे को चीटर कहने से अच्छा है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आकर अपना हिसाब दें. उन्हें कोर्ट से समन मिल गया है. वो समन की चिंता करें. इसके बाद आंदोलन का प्लान बनाएं.’
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.