पटना. वन प्रमंडल पटना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 862 प्रतिबंधित पक्षियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बुधवार की अहले सुबह वन प्रमंडल पदाधिकारी को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की ओर से सूचना मिली कि बैरिया बस स्टैंड से प्रतिबंधित वन्यप्राणी की तस्करी का प्रयास किया जायेगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी पटना वन प्रमंडल पटना की ओर से तत्काल वनों के क्षेत्र पदाधिकरी, पटना पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम बनाते हुए स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा गया. संयुक्त टीम ने बुधवार को सुबह बस स्टैंड में पूछताछ के लिए रोका. साथ ही संदिग्ध सामान की जांच की गयी. जांच करने पर दो प्रजातियों के पाराकिट (29) और स्केली ब्रेस्टेड मुनिया पक्षी (843) पिजरों में बंद पाये गये. मौके पर वन विभाग की टीम ने पलामू (झारखंड) के एक तस्कर को हिरासत में लिया.
संबंधित खबर
और खबरें